गैरसरकरी संगठनों के लिए सहायता प्राप्त क्षेत्र
एनजीओ के लिए भारत सरकार की योजनाएं
संस्कृति मंत्रालय
- संरक्षण व हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के विकास के लिए सहायता
- संरक्षण और बौद्ध/तिब्बती संस्कृति और कला के विकास के लिए वित्तीय सहायता
- निर्दिष्ट प्रदर्शन कला परियोजनाओं (वेतन अनुदान एवं उत्पादन अनुदान) के लिए व्यावसायिक समूहों और व्यक्तियों के लिए वित्तीय सहायता
- क्षेत्रीय और स्थानीय संग्रहालयों को मजबूत बनाने और संवर्धन के लिए सहायता
- सांस्कृतिक संगठनों को इमारत निर्माण के लिए अनुदान योजना
- सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे-साहित्यिक दृश्य और प्रदर्शन कला में लगे हुए स्वैच्छिक संगठन को अनुसंधान समर्थन के लिए वित्तीय सहायता योजना
जनजातीय मामलों का मंत्रालय
- आधार संरचना में सुधार हेतु सरकारी संगठन के लिए विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार (एएसआई)
- अनुसूचित जनजाति के लिए कोचिंग
- आदिम जनजाति समूह का विकास (PTGs)
- अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए काम कर रहे स्वैच्छिक संगठनों के लिए अनुदान सहायता
- अनुसूचित जनजातियों लड़कियों के बीच शिक्षा को मजबूत करने की योजना
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- जेंडर बजट
- स्वैच्छिक संगठनों को सहायता के लिए सामान्य अनुदान सहायता योजना
- अनुसंधान, प्रकाशन और निगरानी के लिए अनुदान सहायता
- काम करने वाले बच्चों की देखभाल और संरक्षण की कल्याण योजना
- कामकाजी महिलाओं के लिए डे केयर सेंटर हेतु निर्माण/ छात्रावास भवन के लिए विस्तार सहायता योजना
- स्वाधार
- उज्जवला
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- खरीद/एड्स/उपकरणों की फिटिंग के लिए विकलांग व्यक्तियों को सहायता
- अन्य पिछड़ा (ओबीसी) के कल्याण के लिए कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनों के लिए सहायता
- अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए केन्द्रीय स्तर की नि:शुल्क कोचिंग योजना
- दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना
- अनुसूचित जातियों के लिए काम करने वाले स्वैच्छिक संगठनों के लिए अनुदान सहायता
- वृद्धजनों के लिए एकीकृत कार्यक्रम
- शराब और मादक द्रव्यों (ड्रग्स) के सेवन से बचाव के लिए योजना
विद्यालयीन शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
- शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए द्वितीयक स्तर पर अंतर्वेशी शिक्षा
- सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत अभिनव एवं प्रायोगिक शिक्षा की योजना I
- शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों के लिए समेकित शिक्षा (IEDC)
- एसआरसी की स्थापना के लिए गैर-सरकारी संगठनों की ओर से प्रस्ताव (Adv.21.10.09)
- वयस्क शिक्षा एवं दक्षता विकास हेतु स्वयंसेवी एजेंसियों के लिए सहायता योजना
- वयस्क शिक्षा एवं दक्षता विकास योजना हेतु एनजीओ/संस्थानों/एसआरसी को सहायता।
उच्च शिक्षा विभाग
- मानव मूल्यों की शिक्षा प्रदान करने हेतु एजेंसियों को सहायता
लोक कार्यक्रम और ग्रामीण प्रौद्योगिकी विकास परिषद (कपार्ट)
- ग्रामीण प्रौद्योगिकी के समुन्नयन की योजना (ARTS)
- अक्षमता (DISABILITY)
- ग्रामश्री मेला (GSM)/खरीदार विक्रेता समागम (BSM)
- ओबी (लाभार्थियों का संगठन)
- जन सहयोग
- कार्यशालाएं/संगोष्ठीयां/सम्मेलन
- वाईपी स्टार्टर पैकेज
योजनाएं
संबंधित स्त्रोत
अंतिम बार संशोधित : 2/22/2020
0 रेटिंग्स और 0 कमैंट्स
रोल ओवर स्टार्स, इसके बाद रेट को क्लिक करें।
© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.