आयुष विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के माध्यम से कार्यान्वयन के लिए 12वीं योजना के दौरान राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) आरम्भ किया है। एनएएम का मूल उद्देश्य लागत प्रभावी आयुष सेवाओं के माध्यम से आयुष चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देना, शिक्षण प्रणाली को सुदृढ करना, आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी (एएसयू एवं एच) औषधों के गुणवत्ता नियंत्रण के प्रवर्तन को सुविधाजनक बनाना और एएसयू एवं एच की कच्ची सामग्री सतत रूप से उपलब्ध कराना है। इसमें कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की नम्यता परिकल्पित है जिसके परिणामस्वरूप राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी। एनएएम एक राष्ट्रीय मिशन और तदनुरूपी राज्य स्तर पर मिशनों की स्थापना का विचार रखता है। एनएएम से स्कीमों की योजना, पर्यवेक्षण और निगरानी के संबंध में विभाग दवारा सेवाओं की पहुंच में महत्वपूर्ण सुधार होने की आशा है।
क. सेवाओं तक पहुंच में सुधार दवारा पूरे देश में लागत प्रभावी और साम्यिक आयुष स्वास्थ्य परिचय प्रदान करना।
ख. आयुष पद्धतियों को पुनर्जीवित और सुदृढ करना जिससे वे समाज की स्वास्थ्य परिचर्या में प्रमुख चिकित्सा पद्धति बन जाएं।
ग. गुणवत्तायुक्त आयुष शिक्षा प्रदान करने में सक्षम शैक्षणिक संस्थानों में सुधार करना।
घ. आयुष औषधों के गुणवत्ता मानक अपनाने को बढ़ावा देना और आयुष संबंधी कच्ची सामग्री की सतत आपूर्ति की उपलब्धता करवाना।
क. आयुष अस्पतालों और औषधालयों के उन्नयन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में आयुष सुविधाओं की सह स्थापना दवारा सार्वभौमिक पहुंच सहित लागत प्रभावी आयुष सेवाएं प्रदान करना।
ख. आयुष शैक्षणिक संस्थानों, राज्य सरकार की एएसयू एवं एच भेषजियों, औषध परीक्षण प्रयोगशालाओं और एएसयू एवं एच प्रवर्तन तंत्र के उन्नयन के माध्यम से राज्य स्तर पर संस्थागत क्षमता सुदृढ़ करना।
ग. उत्तम कृषि पद्धतियों (जीएपी) को अपनाकर औषधीय पादपों की कृषि में सहायता प्रदान करना ताकि गुणवत्तायुक्त कच्ची सामग्री की सतत आपूर्ति हो और गुणवत्तायुक्त मानकों, उत्तम कृषि/संग्रहण/भंडारण पद्धतियों के लिए प्रमाणन तंत्र का समर्थन करना।
घ. खेती, भांडागारण, मूल्य संवर्धन और विपणन के अभिसरण द्वारा समूहों की स्थापना में सहायता और उदयमियों के लिए अवसंरचना का विकास।
क. अनिवार्य घटक
ख. नम्य घटक
1. कुल उपलब्ध राज्य निधियों में से 20 प्रतिशत निधियां नम्य घटकों के लिए निर्धारित की जाएंगी जिसे नीचे दिये गए किसी भी मठ पर खर्च किया जा सकता है बशर्त ऐसे घटकों पर समग्र राज्य निधि का 5 प्रतिशत से अधिक का व्यय न किया गया हो।
* योग स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभिक साज सामान के लिए 0.6 लाख रूपए की एकमुश्त सहायता के पात्र हैं तथा श्रमशक्ति रखरखाव इत्यादि के लिए प्रतिवर्ष 5.4 लाख रूपए की आवर्ती सहायता के पात्र हैं और 20-30 बिस्तर वाले प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल 15 लाख रूपये की एकमुश्त सहायता के पात्र हैं (श्रमशक्ति सहित आवर्ती सहायता के रूप में प्रतिवर्ष 12 लाख रुपये तथा उपचार उपकरणों के लिए 3 लाख रूपए के एकमुश्त अनावर्ती सहायता) तथापि, किसी भी घटक पर नियत निधि का 5% से अधिक खर्च न करने की व्यवस्था की शर्त इस घटक पर लागू नहीं होगी I
2. संविदात्मक कार्यों, अवसंरचना विकास, क्षमता निर्माण और औषधियों की आपूर्ति के रूप में भारत सरकार से वित्तीय सहायता पूरक होगी जो आयुष विभाग दवारा प्रदान की जाएगी। इससे प्रभावशाली समन्वय और निगरानी के जरिये कार्यक्रम का बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित होगा। राज्य मौजूदा सुविधाओं में सभी नियमित जनशक्ति पदों को भरने का कार्य सुनिश्चित करें। औषधियों का प्रापण स्कीम के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों दवारा किया जाएगा।
1. राष्ट्रीय स्तर
मिशन निदेशालय
क. राष्ट्रीय स्तर पर मिशन राष्ट्रीय आयुष मिशन निदेशालय द्वारा शासित किया जाएगा जिसमें निम्नलिखित सदस्य होंगे।
1. सचिव (आयुष)- अध्यक्ष
2. अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार अथवा उनके प्रतिनिधि - सदस्य
3. ए एस एवं प्रबंध निदेशक, एनआरएचएम, स्वास्थ्य विभाग - सदस्य
4. सीईओ, राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड - सदस्य
5. मिशन निदेशक , बागवानी- सदस्य
6. एएसयू एवं एच औषधों/संस्थाओं का कार्य संभाल रहे संयुक्त सचिव - सदस्य
7. एएसयू एवं एच औषधों के औषध महानियंत्रक/डीसीसी का कार्य संभाल रहे वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी - सदस्य
8. आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी, सिद्ध के सलाहकार- सदस्य
9. सीएसएस के प्रभारी संयुक्त सचिव (एनएएम के पदेन मिशन निदेशक)- सदस्य सचिव
ख. अध्यक्ष के अनुमोदन से जैसा आवश्यक समझा जाए किसी अन्य विशेषज्ञ को सहयोजित किया जा सकता है। यह समिति मूल्यांकन समिति की सिफारिशों के आधार पर राज्य वार्षिक कार्ययोजना (एसएएपी) का अनुमोदन करने के लिए जिम्मेदार होगी।
मिशन की सुविधा के लिए एक राष्ट्रीय आयुष मिशन मूल्यांकन समिति होगी जिसमें निम्नलिखित सदस्य होंगे।
1. एनएएम के प्रभारी संयुक्त सचिव -अध्यक्ष
2. एएसयू एवं एच औषधों/संस्थाओं का कार्य संभाल रहे संयुक्त सचिव-सदस्य
3. सीईओ/उप सीईओ, एनएमपीबी सदस्य
4. मिशन निदेशक, बागवानी अथवा उनके प्रतिनिधि- सदस्य
5 .एनआरएचएम, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि - सदस्य
6. आईएफडी के प्रतिनिधि- सदस्य
7. एएसयू एवं एच औषधों के अपर औषध महानियंत्रक/ डीसीसी का कार्य संभाल रहे वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी – सदस्य
8. आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी, सिद्ध और औषधीय पादपों के सलाहकार/संयुक्त सलाहकार/उप सलाहकार - सदस्य
9 .एनएएम के प्रभारी निदेशक /उप सचिव - सदस्य सचिव
घ. अध्यक्ष के अनुमोदन से जैसा आवश्यक समझा जाए किसी अन्य विशेषज्ञ को सहयोजित किया जा सकता है। यह समिति राज्य वार्षिक कार्ययोजना (एसएएपी) के मूल्यांकन के लिए जिम्मेदार होगी और इसे अनुमोदन के लिए शासी निकाय को प्रस्तुत करेगी।
राज्य स्तर पर मिशन राज्य आयुष मिशन सोसाइटी, जिसमें निम्नलिखित सदस्य होंगे, दवारा शासित एवं निष्पादित किया जाएगा ।
क. शासी निकाय का गठन
1. प्रमुख सचिव – अध्यक्ष
2. आयुष/(स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) के प्रभारी प्रधान सचिव/सचिव- सदस्य –सचिव
3. प्रधान सचिव/सचिव (आयुष चिकित्सा शिक्षा)- सदस्य
4. प्रधान सचिव (वित्त) - सदस्य
5. प्रधान सचिव (योजना)- सदस्य
6 . औषधीय पादपों का कार्य संभाल रहे प्रधान सचिव, वन एवं बागवानी – सदस्य
7. मिशन निदेशक, एनआरएचएम - सदस्य
8. आयुक्त (आयुष)/महानिदेशक (आयुष)/निदेशक आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, सिद्ध - सदस्य
9. नोडल अधिकारी, राज्य औषधीय पादप बोर्ड – सदस्य
10 .राज्य एएसयू एवं एच औषध लाइसेंसिंग प्राधिकरण- सदस्य
ख. अध्यक्ष के अनुमोदन से जैसा आवश्यक समझा जाए किसी अन्य विशेषज्ञ को सहयोजित किया जा सकता है।
ग. सामान्य कार्य-
आयुष पद्धतियों का अवलोकन करना, आयुष नीति एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन की समीक्षा, अंतरक्षेत्रीय समन्वय, आयुष परिदृश्य के सवंर्धन के अपेक्षित उपायों का सुझाव देना और राज्य वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन।
घ. कार्यकारी निकाय का गठन
1. आयुष/(स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) के प्रभारी प्रधान सचिव/सचिव –अध्यक्ष
2. प्रधान सचिव/सचिव (आयुष चिकित्सा शिक्षा) - उपाध्यक्ष
3. आयुक्त (आयुष)/महानिदेशक (आयुष)/निदेशक आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, सिद्ध - सदस्य सचिव
4. मिशन निदेशक, एनआरएचएम - सदस्य
5. राज्य वित्त/योजना विभाग का प्रतिनिधि- सदस्य
6. वन एवं बागवानी विठ्ठभाग के प्रतिनिधि- सदस्य
7. नोडल अधिकारी, राज्य औषधीय पादप बोर्ड –सदस्य
8. एएसयू एवं एच औषध लाइसेंसिंग प्राधिकरण- सदस्य
9. आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, सिद्ध, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा और औषधीय पादपों का कार्य संभाल रहे वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी- सदस्य
10 .राज्य आयुष कार्यक्रम प्रबंधक - सदस्य
ड. अध्यक्ष के अनुमोदन से जैसा आवश्यक समझा जाए किसी अन्य विशेषज्ञ को सहयोजित किया जा सकता है।
च. सामान्य कार्य-
मिशन के विस्तृत व्यय और क्रियान्वयन की समीक्षा, राज्य वार्षिक कार्य योजना तैयार करना और उसे शासी निकाय के अनुमोदन के लिए भेजना, वार्षिक कार्य योजना के अनुसार निधियों की निर्मुक्ति सहित अनुमोदित राज्य वार्षिक कार्य योजना का निष्पादन, शासी निकाय के निर्णय पर अनुवर्ती कार्रवाई, निगरानी और मूल्यांकन और सोसाइटी के लेखों का अनुरक्षण और सोसाइटी का प्रशासन।
केंद्र योगदान के प्रति निर्मुक्त राशि निम्नानुसार होगी--
पात्र केंद्र योगदान - (पिछले वर्षों में निर्मुक्त सहायतानुदान की खर्च न की गई शेष राशि + शुद्ध ब्याज)
उपयोगिता प्रमाण पत्र
अनावर्ती अनुदानों के संबंध में आगामी सहायतानुदान की संस्वीकृति के उद्देश्य से वह प्रयोजन जिसके लिए अनुदान संस्वीकृत किया गया था, के लिए प्राप्त अनुदानों के वास्तविक उपयोगिता का प्रपत्र जीएफआर 19- ए में एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना चाहिए। आवर्ती अनुदान के संबंध में, आगामी वर्षों में सहायतानुदान की निर्मुक्ति पिछले वित्तीय वर्ष के अनुदानों के संबंध में अनंतिम आधार पर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही की जाएगी। आगामी वित्तीय वर्ष की संस्वीकृत कुल राशि की 75% से अधिक सहायतानुदान की निर्मुक्ति पिछले वर्ष में निर्मुक्त सहायतानुदान से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र और वार्षिक लेखा परीक्षित विवरण प्रस्तुत करने के बाद ही की जाएगी।
वित्तीय वर्ष 2014-15 से सहायतानुदान राजकोष के माध्यम से राज्य सरकारों को हस्तांतरित किया जाएगा और राज्य सरकारों से राज्य योगदान सहित राज्य आयुष सोसाइटी को निधियां हस्तांतरित की जाएंगी। तथापि, वतर्मान वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान सहायतानुदान मौजूदा स्वरूप के अनुसार हस्तांतरित किया जाएगा।
राज्यों द्वारा राज्य वार्षिक कार्य योजना तैयार करना
क. 2014-15 से निम्नलिखित उपाय किए जाएंगे-
1. आयुष विभाग, भारत सरकार दवारा अस्थायी राज्य आवंटन का उल्लेख - 31 दिसम्बर।
2. सुमेलित राज्य योगदान सहित राज्य सरकार दवारा बजटीय प्रावधान - 31 मार्च
3. राज्य आयुष सोसाइटी की कार्यकारी समिति दवारा राज्य वार्षिक कार्य योजना तैयार करना - 30 अप्रैल
4. आयुष विभाग, भारत सरकार में राज्य वार्षिक कार्ययोजना की प्राप्ति - मई का पहला सप्ताह।
राज्य/संघ राज्य क्षेत्र विस्तृत दिशानिर्देश के संलग्नक-II में दिए गए प्रारूप के अनुसार राज्य वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत करेंगे।
क. उन्नयनीकृत शैक्षणिक संस्थानों की संख्या में वृद्धि के जरिए आयुष शिक्षा में सुधार।
ख. आयुष अस्पतालों और औषधालयों की संख्या, औषधों और जनशक्ति की उपलब्धता में वृद्धि और निवारक एवं संवर्धनात्मक पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हुए आयुष सेवाओं तक बेहतर पहुंच।
ग. आयुष चिकित्सा पद्धतियों के लिए गुणवत्तायुक्त कच्ची सामग्री की सतत उपलब्धता
घ. भेषजियों, औषध प्रयोगशालाओं की संख्या में वृद्धि और एएसयू एवं एच औषधों के बेहतर प्रवर्तन तंत्र के जरिए गुणवत्तायुक्त एएसयू एवं एच औषधों की बेहतर उपलब्धता।
स्रोत: आयुष मंत्रालय, भारत सरकार
राष्ट्रीय आयुष मिशन के विस्तृत दिशानिर्देश के लिए इस लिंक पर जाएँ
अंतिम बार संशोधित : 2/22/2020
इस पृष्ठ में राष्ट्रीय आयुष मिशन: आयुष सेवाएँ दिशा...
इस पृष्ठ में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अधीन विपणन हेत...
इस पृष्ठ में राष्ट्रीय आयुष मिशन : औषधीय पादपों ह...
इस पृष्ठ में राष्ट्रीय आयुष मिशन के घटक आयुर्वेद, ...