भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने 2 अक्तूबर, 2006 से सर्वोच्च न्यायालय में ई -फाइलिंग सेवा की शुरुआत की। ई-फाइलिंग का मतलब है कि देश का कोई भी नागरिक अपने घर से ही इंटरनेट के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा दायर कर सकते/सकती हैं। इस कार्य के लिए उन्हें वकील की मदद नहीं लेनी पड़ेगी। ई-फाइलिंग के इच्छुक व्यक्ति को इंटरनेट पर जाकर सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइटको लॉगइन कर अपना पंजीकरण कराना होता है और उसके बाद वे आसानी से अपना मुकदमा दर्ज़ करा सकते हैं। इस सेवा का उपभोग करने के लिए ऊपर दिये गये वेब साइट पर क्लिक करें।
सर्वोच्च न्यायालय में ऑनलाइन मुकदमा दायर करने हेतु पंजीकरण कराने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया पालन करनी चाहिए
स्रोत : ई-फिलिंग यूज़र मैन्युअल।
वेब पोर्टल-केस स्टेटस पक्षकारों और उनके अधिवक्ताओं को उच्चतम न्यायालय में लंबित तथा निष्पादित मामलों की स्थिति की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराता है। मामलों की स्थिति, किसी भी मामले की स्थिति की जानकारी - निष्पादित या स्थगित, निचली अदालतों का विवरण, पक्षकार और अधिवक्ता का नाम के रू प में देती है। अदालत में मामला दायर होते ही इसकी स्थिति वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाती है। इसमें अदालत द्वारा संबंधित मामले में अब तक दिये गये आदेश भी समाहित होते हैं। इस वेबसाइट पर आम लोगों की बेहद अनुकूल प्रतिक्रिया मिली है, क्योंकि लंबित मामलों की जानकारी अब पक्षकार के घर पर उपलब्धहै। इससे पक्षकार को दिल्ली नहीं आना पड़ता है।
भारतीय सर्वोच्च न्यायालय एवं दिल्ली उच्च न्यायालय का दैनिक आदेश न्यायाधीशों के हस्ताक्षर के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाता है। ये आदेश सिर्फ याचिकाकर्ता के सूचना के लिए होता जबकि आदेश का हस्ताक्षरित आधिकारिक प्रति उचित माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। इस सेवा का वादी एवं वकीलों द्वारा शीघ्र ही उपयोग किया जाता है। इस संबंध में संबंधित न्यायालय आँकड़े की देखभाल करते हैं। टेक्स्ट या पाठ्य आधारित स्वतंत्रखोज प्रणाली की सुविधा ने प्रयोक्ताओं को समान मुकदमा में से नये मुकदमा को खोजने में सक्षम बनाता है। यह प्रयोक्ताओं को बिना केस नंबर एवं पक्ष का नाम जाने न्यायालय के आदेश को जानने में मदद करता है।
स्त्रोत : पोर्टल विषय सामग्री टीम।
अंतिम बार संशोधित : 3/4/2020
इस पृष्ठ में अदरक की वैज्ञानिक खेती की विस्तृत जान...
इस भाग में वैशाली जिले की राजापाकड़ प्रखंड की महिल...
इस पृष्ठ में अनुसूचित जाति कल्याण से सम्बंधित अनुस...
इस भाग में अस्पताल जाने की स्थितियों में किन बातों...