जब हो क्लिनिक का पहला दौरा
सामान्य जानकारी
- महिला के कितने बच्चे है
- कितनी बार गर्भपात हुआ है य करवाया हुआ है|
- सारे बच्चे नार्मल डिलीवरी है या सिजेरियन हुआ है|
- मासिक की अंतिंम तिथि क्या है
- गर्भपात के लिए महिला तीन बार आने को तैयार है या नहीं एवं इमरजेंसी में शल्य विधि के लिए भी तैयार हो
जाँच करवाएं
- पेशाब द्वारा गर्भ ठहरने का जाँच
- रक्तचाप
- गर्भाशय का आकार
- ब्लड ग्रुप –यदि महिला निगेटिव ग्रुप की है तो गर्भपात की पहली दवा की साथ (एनटीडी Anti D की सुई दी जाती है|
इन सारे जानकारी एवं जाँच के बाद सही महिला को गर्भपात की पहलों दवा ट्रस्टमिफे एक गोली दें| दवा खिलाने के बाद उसे निम्नलिखित हिदायत या जानकारी दें:-
- हलका सर दर्द या उल्टी हो सकती है|
- दो दिन बाद 48 घंटें बाद उन्हें अपने क्लिनिक पर बुलाएं| यदि पहली दवा मंगल को दी है तो उसे बृहस्पतिवार को आने कहें| ठीक उसी तरह यदि वह तारीख समझती है तो उसे सही तारीख बताएं|
- अपने साथ घर का एक आदमी एवं सैनेटरी पैड लेकर जरुर आएँ|
- दवा खाने से लेकर गर्भपात की पूरी प्रकिया तक पति से शारीरिक सम्बन्ध न बनाएं या कंडोम का इस्तेमाल करें|
स्रोत:- जननी/ जेवियर समाज सेवा संस्थान, राँची|
अंतिम बार संशोधित : 3/3/2020
0 रेटिंग्स और 0 कमैंट्स
रोल ओवर स्टार्स, इसके बाद रेट को क्लिक करें।
© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.