बिहार के बगहा के कुप्रथाओं से महिलाएं सर्वाधिक प्रभावित होती हैं। इसलिए वे इनको बदलने की मुहिम में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। खुले में शौच के संदर्भ में पश्चिम चंपारण के बगहा अनुमंडल स्थित थारू आदिवासी बहुल इलाकों में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस कुप्रथा से मुक्ति पाने के लिए इलाके की बेटियां खुद शौचालय बनवा रही हैं। अपने अभिभावक को मनाने के लिए वे हर तरह का जतन कर रही हैं। इसकी शुरुआत बगहा दो प्रखंड के बकुली पंचगांवा पंचायत के बहुअरवा गांव निवासी मुन्नी ने की। उनसे प्रेरित होकर क्षेत्न की अन्य किशोरियां भी अपने घरों में शौचालय बनवा रही हैं। स्थानीय स्तर पर किशोरियों के शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए काम करने वाली संस्था ‘सुकन्या क्लब’ से जुड़ने के बाद मुन्नी को शौचालय निर्माण के फायदे समझ में आए। सरकार की योजनाओं की जानकारी भी वहीं से मिली। मुन्नी के कार्य को देखते हुए उसे प्रखंड स्वच्छता दूत बनाया गया है।
मुन्नी के पिता परशुराम यादव ने कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि मुझे देर से शौचालय निर्माण का महत्व समझ में आया। मेरी बेटी ने मेरा मार्गदर्शन किया। आशा है अन्य लोग इसके महत्व को समझते हुए घर में शौचालय बनवाएंगे। मुन्नी से प्रेरित होकर उनकी सहेलियों ने भी अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाए हैं।
मुन्नी की सहेलियां अब आसपास के गांवों में जाकर दूसरी किशोरियों को स्वच्छता व शौचालय के महत्व से परिचित करवा रही हैं। यदि किसी के परिवार वाले शौचालय बनवाने में आनाकानी करते हैं तो ये किशोरियां एक साथ पहुंचकर परिवार के वरीय लोगों को शौचालय बनवाने के फायदे बताती हैं।
बगहा दो प्रखंड के वाल्मीकिनगर, लक्ष्मीपुर रमपुरवा, बेलहवा मदनपुर, सेमरा कटकुईया, बिनविलया बोदसर, हरनाटाड़, चमविलया, वैरागी सोनवर्षा व सेमरा कटकुईया गांव में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण हो रहा है। इस दिशा में किशोरियों के प्रयास से गदगद प्रशासनिक महकमे ने मुन्नी को प्रखंड का स्वच्छता दूत घोषित किया है।
प्रखंड के सह स्वच्छता पदाधिकारीबीडीओ अशोक कुमार कहते है कि प्रखंड के खुले में शौच से मुक्त घोषित होने के बाद उसे सम्मानित किया जाएगा।
लेखन : संदीप कुमार, स्वतंत्र पत्रकार
अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020
इस पृष्ठ में उच्च रक्त चाप के कारण एवं उपाय बताये ...
इस शीर्षक भाग में गला अवरुद्ध होने या दम घुटने, डू...
इस पृष्ठ पर अनिवासी भारतीयों, विदेशी भारतीय नागरिक...
इस भाग में बीमारी में उन्मूलन और नियंत्रण की जानका...