आप लगभग हर काम ऑनलाइन करते हैं। आप दोस्तों के सम्पर्क में रहते हैं, स्कूल के काम के लिए रिसर्च करते हैं, संगीत से सम्बन्धित खरीददारी करते हैं और मूवी किराए पर लेते हैं। लेकिन बैंकिंग के बारे में क्या समझते हैं?
ऑनलाइन बैंकिंग सामान्य बैंकिंग की तरह ही है सिवाय इसके कि वह अधिक दक्षतापूर्ण और कागज़ रहित है। आप अपने कम्प्यूटर से अपने विवरण देख सकते हैं, निरस्त किए गए चेक या आदान-प्रदान के रिकॉर्ड रख सकते हैं। कुछ बैंक मोबाइल बैंकिंग सेवा प्रदान करते हैं ताकि आप अपनी ऑनलाइन बैंकिंग अपने सेल फोन या स्मार्ट फोन से कर सकें। ऑनलाइन बैंकिंग के कुछ और लाभ इस प्रकार हैं:
कई ऑनलाइन बैंकिंग साइट्स पर उपयोगी साधन (टूल्स) होते हैं जो आपको आपके खातों के प्रबन्धन के साथ बिल के भुगतान की जानकारी देते हैं, आपके खातों के बीच ऑनलाइन स्थानांतरण करने, ऑनलाइन विवरण देखने में, चेक की ऑनलाइन प्रति देखने की सुविधा प्रदान करते हैं और साथ ही साथ यह जानकारी भी देते हैं कि कॉलेज के लिए कैसे योजना बनाई जाए और छात्र ऋण कैसे लिया जा सकता है।
ऑनलाइन बैंकिंग शुरु करने के लिए सम्भवतः आपको एक बैंक शाखा में पहचान पत्र देना और साइन अप करना पड़ेगा. कुछ बैंकों के लिए आपने घर के कम्प्यूटर से बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नामांकन दर्ज़ कराने में सक्षम होना चाहिए। वास्तव में इससे सुविधाजनक और कुछ नहीं हो सकता।
कुछ बैंकों से आप अपने बिल ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। आप बकाया राशि, शुल्क और भुगतान की अन्य जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं – वह सब कुछ जो आप सामान्य तौर पर अपने कागज़ी बिल पर पाते हैं। उसके बाद आप जब चाहें तब अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। यहां तक कि आप किराए या फोनों के बिल जैसे नियमित व्ययों के लिए ऑनलाइन सेवा को स्वचालित तौर पर सेट भी कर सकते हैं।
कई ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के लिए आप अपने पुराने विवरण देख सकते हैं और जब चाहें तब प्रिंट कर सकते हैं, अक्सर ये पुराने विवरण 18 माह पुराने तक हो सकते हैं। यदि आप अपने कथन डाक के बजाय ऑनलाइन प्राप्त करते हैं तो इससे कागज़ के उपयोग में कमी होती है, परेशानी कम होती है और डाक की धोखाधड़ी या आपकी पहचान की चोरी की सम्भावना कम होती है।
मोबाइल बैंकिंग द्वारा आप अपने ऑनलाइन बैंकिंग सेवा के सुरक्षित संचालन के लिए अपने सेल फोन या स्मार्ट फोन का उपयोग कर सकते हैं। कुछ बैंक आपके खाते की जानकारी के पुनरावलोकन, बिल भुगतान, फंड के स्थानांतरण, नज़दीकी एटीएम व बैंकिंग केन्द्र खोजने के तेज़ व आसान तरीके के रूप में यह सेवा प्रदान करती हैं।
कुछ ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं आपको अपने एक खाते से दूसरे में, यहाँ तक कि अन्य बैंकों या वित्तीय संस्थाओं को इलेक्ट्रोनिक तरीके से धन स्थानांतरित करने में सक्षम बनाती हैं। अक्सर, आप जांच करने से लेकर जमा खाते में धन स्थानांतरित कर सकते हैं, या किसी क्रेडिट कार्ड को या ऋण भुगतान की किस्त के रूप में अदा कर सकते हैं। कुछ बैंक आपके द्वारा उनके अन्य ग्राहकों को धन स्थानांतरित करने की भी अनुमति देते हैं। यह आपके माता-पिता द्वारा आपको तुरंत धन भेजने के लिए उपयुक्त होगा।
ऑनलाइन बैंकिंग चेतावनियों द्वारा आप अपने व्यक्तिगत ईमेल, सेल फोन या स्मार्ट फोन द्वारा खाते से सम्बंधित स्वचालित चेतावनियाँ प्राप्त कर सकते हैं। आप स्वयं को कम जमा राशि, दैनिक राशि, सीधे जमा एवं अन्य कई बातों की सूचना देने के लिए चेतावनियाँ सेट कर सकते हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग आपकी चेकबुक का संतुलन बनाए रखना आसान कर सकता है। आपके कम्प्यूटर से आप अपने खाते की गतिविधि ऑनलाइन देख सकते हैं और सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी निकासी और जमा आपकी चेकबुक में सही तरीके से दर्ज हैं या नहीं। आप अपने लंबित विनिमय को भी देख सकते हैं। इसका अर्थ है बैंक अब भी विनिमय का प्रसंस्करण कर रहा है और राशि की निकासी नहीं की जा सकती है। यदि कोई विनिमय कुछ दिनों से अधिक लंबित है (बैंक के अनुसार निर्भर), उसे आपके ऑनलाइन बैंकिंग रजिस्टर से निकाला जा सकता है। इस वज़ह से, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने चेक रजिस्टर में (या रसीदें रखकर) अपने व्यय का हिसाब देखते रहे ताकि आप जान सकें कि किसका निबटान हो गया है और किसका नहीं।
आपके लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी - जैसे कि डाक का पता, ईमेल पता और फोन नंबर - अपने सभी खातों पर अद्यतन रखना महत्वपूर्ण है, ताकि आप खाते से सम्बंधित किसी भी महत्वपूर्ण सूचना से वंचित न रह जाएं। सामान्यतः आप अपने सभी अपडेट बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर अद्यतन कर सकते हैं।
स्त्रोत: पोर्टल विषय सामग्री टीम
अंतिम बार संशोधित : 6/19/2023
इस पृष्ठ में कृषि संबंधी जानकारी के लिए बनाये गए म...
कृषि क्षेत्र की मोबाइल एप्लीकेशन की संक्षिप्त जानक...
इस भाग में आईडीबीई द्वारा मोबाइल बैंकिग के अंतर्गत...
इस भाग में आईआरसीटीसी द्वारा शुरू की गयी नयी रेल ट...