प्रश्न - जननी शिशु सुरक्षा योजना क्या है?
उत्तर- भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा प्रसूताओं एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए राजकीय चिकित्सा संस्थानों में सभी प्रसूताओं एवं बीमार नवजात शिशुओं (शिशु को 01 वर्ष तक) सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।
प्रश्न .- जननी शिशु सुरक्षा योजना के अन्तर्गत क्या लाभ देय है?
उत्तर-इस योजना के अन्तर्गत निम्न लाभ देय है, प्रसूताओं के लिये सुविधाएँ -
1) निःशुल्क संस्थागत प्रसव ।
(2) आवश्यकतानुसार निःशुल्क सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा प्रसव ।
(3) निःशुल्क दवाईयां एवं अन्य आवश्यक सामग्री (Consumables)- ए.एन.सी, आई.एन.सी. एवं पी.एन.सी के दौरान 06 सप्ताह तक।
(4) निःशुल्क जांच सुविधाऐं- ए.एन.सी, आई.एन.सी. एवं पी.एन.सी के दौरान 06 सप्ताह तक।
(5) निःशुल्क भोजन।
(6) निःशुल्क रक्त सुविधा।
(7) निःशुल्क रैफरल ट्रांसपोर्ट - ए.एन.सी, आई.एन.सी. एवं पी.एन.सी के दौरान 06 सप्ताह तक आकस्मिक परिस्थितियों में-
• घर से अस्पताल तक निःशुल्क परिवहन।
• रैफरल के मामले में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के बीच निःशुल्क परिवहन।
• अस्पताल में 48 घंटे रहने के बाद घर वापस जाने के लिए निःशुल्क परिवहन ।
(8) यूजर चार्जेस से छूट। जन्म के बाद 01 वर्ष तक बीमार बच्चे के हक-
(1) निःशुल्क ईलाज ।
(2) निःशुल्क दवाईयां एवं अन्य आवश्यक सामग्री (Consumables) ।
(3) निःशुल्क जांच सुविधाएँ ।
(4) निःशुल्क रक्त सुविधा।
(5) निःशुल्क रैफरल ट्रांसपोर्ट।
• घर से अस्पताल तक निःशुल्क परिवहन।
• रैफरल के मामले में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के बीच निःशुल्क परिवहन ।
• अस्पताल में 48 घंटे रहने के बाद घर वापस जाने के लिए निःशुल्क परिवहन।
(8) यूजर चार्जेस से छूट।
प्रश्न- इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता क्या हैं?
उत्तर-राजकीय चिकित्सा संस्थान में प्रसव पर ।
प्रश्न- क्या एम्बुलेंस में प्रसव होने पर प्रसूता को जननी शिशु सुरक्षा योजना का लाभ देय है?
उत्तर-एम्बुलेंस में प्रसव होने के तुरन्त पश्चात् राजकीय चिकित्सालय में 48 घंटे तक प्रसूता यदि भर्ती रहती है तो उसे जननी शिशु सुरक्षा योजना का लाभ देय है।
प्रश्न -क्या प्रसूताओं एवं बीमार नवजात शिशुओं के रैफरल ट्रांसपोर्ट में प्राइवेट और निजी वाहन उपयोग में लिये जा सकते है?
उत्तर- हां, परन्तु जीवनवाहिनी का उपयोग अधिक से अधिक किये जाने पर खर्च
प्रश्न न.-क्या कॉटेज लेने वाली महिलाओं को जननी शिशु सुरक्षा योजना का परिलाभ देय है?
उत्तर – हां
प्रश्न न.-जननी शिशु सुरक्षा योजना के दौरान कोई आर्थिक परिलाभ भी दिया जाता है?
उत्तर- नहीं, इसमें सभी आवश्यक सुविधायें निःशुल्क दी जाती हैं।
प्रश्न न.- क्या सरकारी अस्पतालों में भर्ती अन्य राज्य की महिला को जननी शिशु सुरक्षा योजना की निःशुल्क सुविधायें देय है?
उत्तर- हाँ
अंतिम बार संशोधित : 1/12/2020
इस पृष्ठ में राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा ...
इस पृष्ठ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जानका...