15 अगस्त,2015 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक वेब आधारित पोर्टल-विद्या लक्ष्मी-शैक्षिक ऋण पाने के इच्छुक छात्रों को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभ किया गया है। इस पोर्टल का विकास और संभाल वित्तीय सेवा विभाग,वित्त मंत्रालय, उच्च शिक्षा,मानव संसाधन मंत्रालय विकास और भारतीय बैंक संघ (आईबीए)के निर्देशन में एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एनएसडीएल ई-शासन) द्वारा किया गया है।
विद्यालक्ष्मी पोर्टल अपनी तरह का एक ऐसा पोर्टल है जो एकल विंडों के रुप में बैंकों एवं सरकारी द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियों लिए जानकारियां उपलब्ध कराता है। पोर्टल में निम्नलिखित विशेषताएं हैं:
अब तक 13 बैंकों ने विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर 22 शिक्षा ऋण योजनाएं पंजीकृत करा दी हैंजिसमें 5 बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक,आईडीबीआई बैंक,बैंकऑफइंडिया,केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने छात्रों के लिए ऋण प्रक्रिया की स्थिति संबंधी जानकारी देने के लिए पोर्टल के साथ अपने सिस्टम को एकीकृत किया है।इस पहल का उद्देश्य शैक्षिक ऋण उपलब्ध कराने के लिए सभी बैंकों को एक स्थान पर लाना है।
स्त्रोत : पत्र सूचना कार्यालय(पसूका), भारत सरकार एवं विषय सामग्री टीम
अंतिम बार संशोधित : 3/16/2023
इस भाग में नोबेल शांति पुरस्कार(2014) प्राप्त शख्...
इस पृष्ठ में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - मौलाना ...
इसमें अनुसूचित जनजातियों हेतु राष्ट्रीय प्रवासी छा...
इस पृष्ठ में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - नि:शुल्...