महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने असाधारण योग्यताओं एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को पहचान प्रदान करने हेतु 1996 में यह पुरस्कार शुरू किया।
इस पुरस्कार का नाम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार है। नवाचार, शैक्षिक उपलब्धियों, खेल, कला एवं संस्कृति, समाज सेवा तथा बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण योग्यताओं तथा उत्कृष्ट उपलबधियों वाले बच्चों को पहचान प्रदान करने के लिए पुरस्कार दिया जाता है।
क. ऐसे बच्चे जो भारत के नागरिक हैं तथा भारत में रहते हैं, जिनकी आयु 5 साल से अधिक किंतु 18 साल से अधिक न हो (संबंधित वर्ष के 31 अगस्त की स्थिति के अनुसार)।
ख. निम्नलिखित में से किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता (ऐसी उपलबधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा जिनसे समाज को लाभ होता है)
ये पुरस्कार ऐसे व्यक्तियों को दिए जाते हैं जिन्होंने कम से कम सात वर्ष के लिए बाल विकास, बाल संरक्षण और बाल कल्याण के क्षेत्रों में बच्चों की सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया है तथा बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।
क. 18 वर्ष से अधिक आयु के भारत के नागरिक तथा भारत में रहने वाले व्यक्ति (संबंधित वर्ष के 31 अगस्त की स्थिति के अनुसार)।
ख. निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसी एक में न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव (ऐसी उपलब्धियों को प्रोत्साहित किया जाएगा जिनसे समाज को लाभ होता है)
ये पुरस्कार ऐसी संस्थाओं को दिए जाते हैं जिन्होंने कम से कम 10 साल से बाल विकास, बाल संरक्षण और बाल कल्याण के क्षेत्रों में से किसी में बच्चों के हित में असाधारण कार्य किया है तथा बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।
टिप्पणी - कोई झूठी सूचना प्रस्तुत करने के लिए आवेदक / व्यक्ति पर कानून के अनुसार उपयुक्त कार्रवाई की जा सकती है।
स्त्रोत: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार
अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020
इस पृष्ठ पर भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव(आईएफ...
इस लेख में अंतर्राष्ट्रीय सदभावना के लिए शिक्षा के...
इस भाग में पढ़ो परदेस योजना के बारे में अक्सर पूछे...
इस पृष्ठ में मैट्रिक-पूर्व, मैट्रिकोत्तर और मेरिट-...