राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार की दो श्रेणियां हैंi) राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार (व्यक्तिगत) ii) राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार (संस्था) ।
क. व्यक्तिगत: ये पुरस्कार ऐसे व्यक्तियों को दिए जाते हैं जिन्होंने कम से कम सात वर्ष के लिए बाल विकास, बाल संरक्षण और बाल कल्याण के क्षेत्रों में बच्चों की सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया है तथा बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।
ख. संस्था: ये पुरस्कार ऐसी संस्थाओं को दिए जाते हैं जिन्होंने कम से कम 10 साल से बाल विकास, बाल संरक्षण और बाल कल्याण के क्षेत्रों में से किसी में बच्चों के हित में असाधारण कार्य किया है तथा बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।
हां, आवेदक सभी तीन क्षेत्रों (यानी बाल विकास, बाल संरक्षण और बाल कल्याण) के लिए आवेदन कर सकता है।
18 साल से ऊपर के आवेदक व्यक्तिगत पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार (व्यक्तिगत) में 1, 00,000/- (एक लाख) रुपये का नकद पुरस्कार,प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक प्रशस्ति पत्र तथा एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार (संस्थान) में 5.00,000/- रुपये का पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र तथा एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
आवेदन करने/सिफारिश करने के लिए कोई न्यूनतम शैक्षिक अर्हता अपेक्षित नहीं है।
नहीं , यदि किसी व्यक्तिगत/ संस्था ने अतीत में राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार प्राप्त किया है तो वह व्यक्तिगत/ संस्था पुन: इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने हेतु पात्र नहीं है।
आवेदन पूरे वर्ष स्वीकार किए जाएंगे। तथापि, 31 अगस्त तक प्राप्त किए गए आवेदनों पर विचार अगले साल जनवरी में प्रदान किए पुरस्कार के लिए किया जाएगा तथा 31 अगस्त के बाद प्राप्त आवेदकों पर विचार अगले वर्ष के लिए किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध वेब पोर्टल पर व्यक्तिगत/ संस्था सीधे आवेदन कर सकता है। भारत का कोई नागरिक / केंद्र सरकार / राज्य सरकार का प्राधिकारी भी इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन की सिफारिश कर सकता है।
ये पुरस्कार गणतंत्र दिवस सप्ताह से पहले वाले सप्ताह में दिए जाएंगे।
पुरस्कार संस्थान के प्रमुख / स्वयं व्यक्ति द्वारा प्राप्त किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिशानिर्देशों के अनुसार पुरस्कार विजेताओं तथा उनके अभिरक्षकों के लिए बोर्डिंग एवं लाजिंग की व्यवस्था की जाएगी।
आने और जाने के लिए एसी-।। टीयर से यात्रा की लागत की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
नहीं।
अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020
इस भाग में पढ़ो परदेस योजना के बारे में अक्सर पूछे...
इस पृष्ठ में झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी अमर सेना...
इस पृष्ठ में मैट्रिक-पूर्व, मैट्रिकोत्तर और मेरिट-...
इस पृष्ठ पर भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव(आईएफ...