आवेदन प्रक्रिया
सीएससी एसपीवी अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के लिए निर्धारित की गयी प्रक्रिया का अनुसरण, नीचे दिए गए चरणों से करेंगे ।
अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना एक नए सेवा के रूप में
अपना सीएससी के सेवा अनुभाग में सूचीबद्ध होंगे ।
उपयोगकर्ता एकल साइन इन फीचर के माध्यम से सर्विस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।
सर्विस (जन सुरक्षा योजना) को वीएलई/ सीएससी ऑपरेटर सेवाओं की सूची से चुन सकतें है।
वीएलई/सीएससी को एक बार के लिए एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा; जिसमें दी गयी जानकारी के सहायता से उनके कमीशन का भुगतान किया जायेगा।
उपयोगिता के अनुसार वीएलई/सीएससी ऑपरेटर स्कीम रजिस्ट्रेशन के लिंक को चुन सकते है।
वीएलई यहाँ सब्सक्राइबर के आधार नंबर को भरते हुए, जानकारी को प्रमाणित करने के विकल्प को चुनेंगे।
आगे बढ़ने के लिए, वीएलई आधार नंबर प्रमाणित करने वाले पेज पर सब्सक्राइबर के फिंगरप्रिंट को उपलब्ध बायोमेट्रिक डिवाइस की मदद से लेंगे।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सर्वर से सीधा सब्सक्राइबर की सभी जानकारियाँ जैसे सब्सक्राइबर का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी आदि जो भी उपलब्ध है, नए फॉर्म में दर्शा दी जायेंगी। इसके अलावा अन्य सभी जानकारियाँ जैसे पति या पत्नी का नाम/ नॉमिनी का नाम, वैवाहिक स्थिति आदि वीएलई द्वारा भरी जायेंगी; और तब ही फॉर्म को जमा किया जायेगा।
फॉर्म जमा करने से पहले इन बातों को ध्यान में रखे :
1. अगर सब्सक्राइबर स्वावलंबन योजना से इस योजना में बदलना चाहते हैं तो; स्थायी नियुक्ति खाता संख्या (प्रान) अनिवार्य है।
2. सब्सक्राइबर का बैंक अकाउंट संख्या, ग्राहक पहचान (कस्टमर आईडी – 9 अंकों का कोड) अनिवार्य है।
3. अगर सब्सक्राइबर शादीशुदा है, तो सिर्फ पति/पत्नी (जो भी स्थिति हो), नॉमिनी होगा ।
स्त्रोत: अपना सीएससी
अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020
इस पृष्ठ में एसीसी, बीसीसी, सीसीसी, सीसीसी+और ईस...
इस पृष्ठ में वीएलई मिस्बा हाशमी की सफल कहानी को बत...
इस पृष्ठ में वीएलई शुभांगी की सफल कहानी दी गयी है ...
इस पृष्ठ में वीएलई मनजीत कौर की सफल कहानी है I