फाइनेंशियल इंक्लूजन के तहत मोदी सरकार समाज के हर तबके तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के बाद अब मोबाइल बेचने वाली दुकानों, पेट्रोल पंपों और गली-मुहल्ले के कोनों पर स्थित दुकानों की मदद से लोगों तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने की योजना है। इसे पेमेंट बैंकिंग नाम दिया गया है।
पेमेंट बैंक की स्थापना के लिए अप्लिकेशन जमा करने की अंतिम तारीख 2 फरवरी है। जिन संस्थाओं को परमिट मिलेगा वे भुगतान और जमा की सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। उन्हें कर्ज देने की अनुमत नहीं होगी। इसीलिए इन संस्थानों का नाम पेमेंट बैंकिंग रखा गया है।
समाज के गरीब तबके को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, के तहत 11 करोड़ से अधिक नए बैंक खाते खोले गए हैं। इन 11 करोड़ खातों में से 8 करोड़ खातों में पैसा नहीं है।
पेमेंट बैंक के बारे में जानकारों का कहना है कि इस से भारत के 6,00,000 गांवों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ा जा सकता है जहां इस तरह की सुविधाएं नहीं हैं। पेमेंट बैंक के जरिये घर पर पैसा भेजना, सरकार की ओर से मिलने वाले आर्थिक लाभ की प्राप्ति या बिजनेस करने में आसानी हो जाएगी।
पेमेंट बैंक के लिए नियम तैयार करने वाली आरबीआई की कमिटी के एक सदस्य बिंदु अनंत ने बताया, 'इस सेवा के लिए पारंपरिक बैंकों से बिल्कुल अलग नई संस्थाओं को बैंकिंग सुविधा प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गई है।'
सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि पेमेंट बैंक न सिर्फ नकदी जमा स्वीकार करेंगे बल्कि वे भुगतान भी करेंगे।
अगर आपको भी प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलवाना है, तो आपके लिए एक नई खबर है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए अब केवल बैंक ही नहीं बल्कि पेट्रोल पंप पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने पेट्रोल पंप पर खाता खोलने की सुविधा शुरू करने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के साथ अनुबंध किया है। हालांकि, ये सुविधा अभी कुछ शहरों में ही शुरू की जाएगी, लेकिन जल्द ही इसे बाकी जगह भी लागू किया जा सकेगा।
जनधन योजना को शुरू हुए 5 माह हो चुके हैं, लेकिन अभी भी कई परिवार ऐसे हैं जिन्होंने बैंक में खाता नहीं खुलवाया है। ऐसे लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए एसबीआई ने यह पहल की है। खाता खोलने के लिए बैंक की टीम पेट्रोल पंप पहुंचेगी। गौरतलब है कि जनधन योजना के तहत सभी खाते जीरो बैलेंस पर खोले जा रहे हैं। इसके तहत खाताधारकों को रूपे कार्ड और 1 लाख रूपए का बीमा भी दिया जा रहा है।
स्त्रोत : विकासपीडिया टीम
अंतिम बार संशोधित : 3/13/2023
यह भाग परिवहन क्षेत्र से जुड़ी ऑनलाइन नागरिक सेवाओ...
यह भाग कृषि और उसके बाज़ार से जुड़ीं सेवाएं प्रदान...
यह भाग विधि से जुड़ीं महत्वपूर्ण लिंक के बारे में ...
इस पृष्ठ में ऑनलाइन खरीदारी के दौरान बरती जाने वाल...