ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड
भुइया
- किसी तहसील के भीतर चुने हुए गांव के किसी विशिष्ट खसरा में बदलाव, समाप्ति या उससे जुड़े आंकड़ें को देखने की सुविधा,
- म्यूटेशन संख्या का स्वचालित सृजन और नया खसरा संख्या प्राप्त करना,
- खतौनी का विवरण
देखें ऑनलाइन भूमि रिकार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए।
जनोपयोगी फॉर्म
- जन्म, शादी, जाति प्रमाण-पत्र आदि विभिन्न नागरिक सेवाओं के लिए आवेदन पत्र,
- आवेदन पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध जो आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं,
देखें जनोपयोगी फॉर्म के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए।
ऑनलाइन शिकायत समाधान
- शिकायत निपटारा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा,
- आप अपनी शिकायत हिन्दी या अँगरेजी किसी भाषा में भेज सकते हैं,
- शिकायत निपटारा के लिए दिये गये आवेदन पत्र की स्थिति जाँच की सुविधा,
देखें ऑनलाइन शिकायत समाधान के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए।
च्वाइस
नागरिक सशक्तीकरण के लिए छत्तीसगढ़ ऑनलाइन सूचना
- जन्म और मृत्यु पंजीकरण सुविधा
- आवेदन पत्र की स्थिति जाँच
- बिजली और टेलीफोन बिल का भुगतान
- विभिन्न नागरिक सेवाओं के लिए आवेदन पत्र जमा करने की सुविधा
देखें च्वाइस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए
जनभागीदारी-खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
- लाल/पीला/केसरिया/स्लेटी रंग के कार्डधारियों की श्रेणीवार जानकारी, जैसे ग्राम/राशन की दुकान के अनुसार,
- खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों के तहत राशन दुकानों को आवंटित की गई खाद्यान्न का जिलेवार विवरण,
- जिलेवार धान की खरीद का लाभार्थी किसान के नाम के साथ विवरण,
- राशन कार्ड में हुए किसी प्रकार की त्रुटि सुधार की सुविधा,
- खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता सुरक्षा विभाग से सम्बन्धित शिकायत पंजीकरण।
देखें जनभागीदारी-खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए
ऑनलाइन मतदाता सूची
- नाम और पते के आधार पर मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं के नाम ऑनलाइन खोजने की सुविधा,
- चुनाव आयोग से सम्बन्धित विभिन्न आवेदन प्रपत्र,
- जिलेवार परिसीमन मानचित्र,
देखें ऑनलाइन मतदाता सूची के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए
ऑनलाइन सरकारी अधिसूचना
- सभी सरकारी अधिसूचना हिन्दी और अँगरेजी में उपलब्ध,
- अधिसूचना पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध जिसे आसानी से डाउनलोड व पढ़ा जा सकता है,
देखें ऑनलाइन सरकारी अधिसूचना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए
ई-मेल डायरेक्टरी
- मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और जिला कलेक्टरों जैसे सरकारी अधिकारियों के नाम, ई-मेल आईडी और पते का विवरण,
- ई-मेल के जरिये अपनी शिकायत सीधे सम्बन्धित अधिकारी को भेज।
देखें ई-मेल डायरेक्टरी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए
ई-चालान
- बिक्री कर, उत्पाद कर, व्यावसायिक कर, भूमि राजस्व आदि का ऑनलाइन भुगतान की सुविधा,
- करों का भुगतान पंजीकरण के बाद किया जा सकता है।
देखें ई-चालान के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए
छत्तीसगढ़ में प्रदान की जा रही अन्य ई-शासन सेवाओं का जानने के लिए देखें-
https://www.negp.gov.in/service/finalservices.php?st=-2:5&cat=-2:1:2:3
स्त्रोत
संबंधित संसाधन