कम्प्यूटरीकृत पासपोर्ट प्रणाली
उपलब्ध सेवाएँ-
- आवेदन दाखिल करने पर रसीद जारी करने की सुविधा,
- पासपोर्ट के नवीनीकरण, गुम होने और खराब होने के मामलों का निपटारा,
- पासपोर्ट के लिए आवेदन स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने की सुविधा,
- उत्तर-पूर्व के सभी 7 राज्यों को सुविधा उपलब्ध कराने वाले गुवाहाटी पासपोर्ट कार्यालय के लिए पासपोर्ट का मुद्रण संभव।
देंखे असम पासपोर्ट कंप्यूटराईजेशन प्रणाली के बारे में ज्यादा जानने के लिए।
राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी)
उपलब्ध सेवाएँ-
- राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर में मौजूद सभी सूचनाओं को इकट्ठा कर मूल भाषा में डाटाबेस तैयार करता है,
- यह सॉफ्टवेयर विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट जारी करता है।
कम्प्यूटरीकृत भूमि रिकार्ड प्रणाली
उपलब्ध सेवाएँ-
- असम के 27 जिलों में से 20 जिलों के कम्प्यूटरीकृत भूमि रिकार्ड उपलब्ध,
- वर्तमान में असम में छह जिलों में भूस्वामियों को जमाबंदी (भूमि अधिकार के रिकार्ड) जारी किए गए हैं,
- तीन जिलों (कामरूप, तिनसुकिया और डिब्रूगढ़) के जमाबंदी के आँकड़े लोगों के देखने के लिए वेब पर उपलब्ध कराए गए हैं।
देंखे असम की कंप्यूटरीकृत भूमि सेवा के बारे में ज्यादा जानने के लिए।
पृथ्वी भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस)
उपलब्ध सेवाएँ-
- असम के सभी जिलों की सीमाओं का डिजिटल स्वरूप, इस प्रणाली के तहत उपलब्ध,
- 21 जिलों की ब्लॉक सीमाएं, तीन जिलों के गांवों की सीमाएं और गुवाहाटी के वार्ड के मानचित्र भी डिजिटल स्वरूप में परिवर्तित,
- भूमि पर लगने वाले कर के हिसाब से मानचित्र तैयार करने के मामले में भी सतत योजना निर्माण हेतु वेब जीआईएस सर्वर एक बेहतर सुविधा बन गई है।
- सर्किल स्तर पर भूमि कर सम्बन्धी मानचित्र को अपनाने वाला सोनितपुर पहला जिला बन गया है।
- जीआईएस की विभिन्न श्रेणियों, जैसे रेल, सड़क, नदी, जंगल, नाले, जल सीमा आदि के हिसाब से भी आवश्यकता के मुताबिक मानचित्र जारी किए जाने की सुविधा अब हो गई है।
देंखे पृथ्वी भौगोलिक सूचना प्रणाली के बारे में ज्यादा जानने के लिए
उद्योग रत्न
उपलब्ध सेवाएँ-
- उद्योग रत्न, जिला औद्योगिक केन्द्रों (डीआईसी) के प्रदर्शन की निगरानी के लिए एक प्रभावकारी और कुशल साधन,
- यह एक वेब आधारित ऑनलाइन प्रणाली है जो 20 सूत्रीय कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, औद्योगिक नीति, व्यय का लेखा-जोखा जैसी विभिन्न योजनाओं का मासिक परिणाम पत्र दाखिल करने में डीआईसी के जनरल मैनेजरों की सहायता करता है।
- दाखिल किए गए आंकड़े योजना बनाने में इस्तेमाल के लिए डीआईसी के प्रबंध निदेशकों और उद्योगों के निदेशकों के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं।
देंखे असम ई-उद्योग प्रणाली के बारे में ज्यादा जानने के लिए
विधान न्यायिक मुकदमा प्रबंधन प्रणाली
उपलब्ध सेवाएँ-
- जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय की न्यायिक शाखा द्वारा लाए गए मुकदमों की प्रक्रिया को स्वचालित करता है।
- मुकदमों की वस्तुस्थिति के बारे में जांच-पड़ताल और विभिन्न रिपोर्टों को बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराता है।
देंखे असम उच्च न्यायालय से संबंधित ऑनलाईन सेवाओं के बारे में ज्यादा जानने के लिए
शपथ हलफनामा प्रबंधन प्रणाली
उपलब्ध सेवाएँ-
जन-सेवा कम्प्यूटरीकृत(सुविधा)प्रणाली
उपलब्ध सेवाएँ-
- विभिन्न नागरिक सेवाओं के लिए की गई अनुरोध को दर्ज करने की सुविधा,
- इसके अंतर्गत जाति प्रमाण-पत्र, पीआरसी, कानूनी उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र, बाकीजाई मंजूरी प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, वरिष्ठ नागरिक प्रमाण-पत्र, क्लब/एनजीओ का पंजीकरण/नवीनीकरण, देरी से जन्म/मृत्यु प्रमाण-पत्र, अनुग्रह अनुदान, शस्त्र लाइसेंस, सिनेमा का लाइसेंस, अदालत के आदेश की प्रमाणित प्रतिलिपि, मतदाता सूची की प्रमाणित प्रतिलिपि, स्टैम्प विक्रेता के लिए लाइसेंस, वकील के क्लर्क का लाइसेंस, विस्फोटक लाइसेंस के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र, पुलिस स्टेशन से शस्त्र छुड़ाने के लिए याचिका का निपटान, विशिष्ट आयोजन को मंजूरी संबंधी मामलों में नागरिकों को त्वरित सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती है।
परिशोध कम्प्यूटरीकृत बाकीजाई (लोन का पुनर्भुगतान) प्रणाली
उपलब्ध सेवाएँ-
- नवीन दर्ज मामलों का मासिक रजिस्टर, लोन के मासिक पुनर्भुगतान की रसीद आदि का त्वरित पंजीकरण, शीघ्र समाधान और समय पर रिपोर्ट निर्माण की सुविधा,
- सरकारी राजस्व में वृद्धि लाने में सक्षम।
कम्प्यूटरीकृत फाइल निगरानी प्रणाली
- यह जी2जी (सरकार से सरकार तक) आधारित सेवा है,
- यह उपायुक्त कार्यालय में फाइलों के आवागमन पर निगरानी रखने और हरेक फाइल की वस्तुस्थिति की समीक्षा की सुविधा प्रदान करता है।
मासिक रिपोर्टिंग की कम्प्यूटरीकृत प्रणाली
उपलब्ध सेवाएँ-
यह प्रणाली अंचल कार्यालय से उपायुक्त के कार्यालय तक मासिक रिपोर्ट (अधिकतर भूमि रिकार्ड और राजस्व से सम्बन्धित) को जमा करवाने की सुविधा को बेहतर बनाती है।
इस प्रणाली द्वारा जारी की जाने वाली मासिक रिपोर्ट निम्न हैं:
- स्थानांतरण मामलों की प्रगति और निपटारा
- भूमि रिकार्ड के नवीनीकरण की प्रगति
- रजहा अदालत
- एनआर/रूपांतरण/बेदखली मामलों की रसीद
कम्प्यूटरीकृत कार्मिक सूचना प्रबंधन प्रणाली
उपलब्ध सेवाएँ-
यह प्रणाली जिला प्रशासन के 'मानव संसाधन' विभाग को निम्न सुविधाएं प्रदान करती है:
- जिला प्रशासन के मानव संसाधन का विभागवार अद्यतन रखरखाव प्रणाली
- उससे संबंधित प्रश्नोत्तर और रिपोर्टिंग प्रणाली
गृह-लक्ष्मी-कम्प्यूटरीकृत जन वितरण प्रणाली (पीडीएस)
उपलब्ध सेवाएँ-
- विभिन्न आवश्यक जिंसों जैसे अनाज, चीनी, पेट्रोलियम उत्पाद और अन्य अधिसूचित उत्पादों पर सूचना के रखरखाव की सुविधा प्रदान करता है।
- निर्णय लेने में मदद करने वाली विभिन्न रिपोर्ट जैसे राशन कार्ड विवरण, राशन दुकानों का विवरण, तेल डिपो का विवरण आदि तैयार करता है।
वेतन कम्प्यूटरीकृत वेतन प्रणाली
उपलब्ध सेवाएँ-
- यह एक पेरोल प्रणाली है जो समय से और बिना किसी झंझट के वेतन उपलब्ध करवाती है।
- वार्षिक वेतन रसीद, वार्षिक रिपोर्ट, पिछले माह की वेतन रसीद, आयकर रिपोर्ट, एलपीसी आदि संगठन की वेतन प्रणाली से सम्बन्धित रिपोर्ट समय पर बनाने की सुविधा प्रदान कराती है।
अभियोग कम्प्यूटरीकृत जन शिकायत प्रणाली
उपलब्ध सेवाएँ-
- नागरिकों को इंटरनेट कैफे, सामुदायिक सूचना केन्द्र आदि से शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध कराती है।
- दर्ज शिकायतों की स्थिति ऑनलाइन देख पाने की सुविधा।
ग्रामोन्नयन कम्प्यूटरीकृत डीआरडीए योजना निगरानी प्रणाली
उपलब्ध सेवाएँ-
- यह एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना और इंदिरा आवास योजना के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने और उनकी निगरानी रखने का कर्य करता है,
- असम की विभिन्न जिला ग्रामीण विकास एजेंसियों (डीआरडीए) में प्रशासन को नियंत्रित करने का कार्य करता है।
डाक संदेश प्रबंधन अनुप्रयोग
उपलब्ध सेवाएँ-
- यह सॉफ्टवेयर जिला प्रशासन के किसी कार्यालय द्वारा भेजी या प्राप्त की गई डाक विवरण की प्रविष्टि को संभव बनाता,
- प्रति सप्ताह/महीने में दो बार/महीने में एक बार डाक पर की गई कार्रवाई की निगरानी करता है।
- डाक से सम्बन्धित ऑनलाइन प्रश्नों के जवाब को संभव बनाता है।
- डाक पर बनाई गई रिपोर्ट को एक विशिष्ट तिथि को जारी करता है।
- डाक विभाग के सम्बन्धित अधिकारी/विभाग तक पहुंच को संभव बनाना।
ऑनलाइन निविदा सूचना
यह वेबसाइट असम सरकार की ताजा निविदा सूचना को अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध करवाती है। प्रयोक्ता इससे संबंधित जानकारी- http://www.assamgovt.nic.in/tender.asp पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
असम की ई-शासन सेवाओं के बारे में ज्यादा जानने के लिए देंखे
http://www.negp.gov.in/service/finalservices.php?st=-2:3&cat=-2:1:2:3
स्त्रोत:
संबंधित स्त्रोत