केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) को अपील (विशेषकर दूसरी अपील) या शिकायत सिर्फ तभी भेजी जा सकती है जब आपको किसी केन्द्रीय लोक प्राधिकारी से सूचना प्राप्त करनी हो।
जब आप केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी को अपना आवेदन जमा न करवा पाए हों, चाहे इसलिए कि इस कानून के तहत ऐसा कोई अधिकारी नियुक्ता ही नहीं किया गया हो अथवा इसलिए कि केन्द्रीय सहायक लोक सूचना अधिकारी ने इस कानून के तहत सूचना या अपील के लिए आपका आवेदन केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी या वरिष्ठ अधिकरी को अग्रसारित करने से इनकार कर दिया हो, जैसा कि धारा 19 की उपधारा (1) या केन्द्रीय सूचना आयोग में निर्दिष्ट है,
यदि केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी ने इस कानून के तहत किसी भी सूचना को प्राप्त करने के आपके अनुराध को ठुकरा दिया हो,
यदि केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी ने आपके सूचना प्राप्तत करने संबंधी आवेदन का कोई जवाब इस कानून के तहत निर्धारित समय सीमा के भीतर न दिया हो,
यदि केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी आपसे कोई ऐसी शुल्के चुकाने की बात कह रहा हो जिसे आप अनावश्यक मानते हों,
यदि आपको विश्वास हो कि केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी ने आपको जो सूचना दी है, वह अधूरी, भ्रामक या गलत है,
यदि आप केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी द्वारा दी गई सूचना से संतुष्ट न हों।
बीपीएल प्रमाणपत्र (यदि आप शुल्क में छूट चाहते हैं)
आयु प्रमाणपत्र (यदि आप वरिष्ठ नागरिक हैं)
स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (यदि आप शारीरिक रूप से विकलांग हैं)
और कोई कागजात जो आप अपने मामले की पुष्टि करने के लिए देना चाहते हों
सभी दस्तावेज पीडीएफ/जेपीजी/जीआईएफ फॉर्मेट में हों,
संलग्न कागजात की फाइल का आकार 2 एमबी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें।
फॉर्म भरें और जरूरी कागजात अपलोड करें।
फॉर्म भरने के बाद “Save as Draft/ Submit” बटन पर क्लिक करें।
एक बार फॉर्म सेव हो जाने के बाद आपको एक शिकायत संख्या दी जाएगी।
यदि आप “Save as Draft” के रूप में अपना फॉर्म जमा करा रहे हैं, तो अंतिम रूप से जमा कराने से पहले आप इसमें फेरबदल कर सकेंगे।
आवेदन जमा कराने के बाद अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन रूप से पता कर सकते हैं।
अपने आवेदन की स्थिति पता करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
स्त्रोत: केंद्रीय सूचना आयोग,भारत सरकार।
अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020
यह भाग पासपोर्ट के आवेदन से लेकर जरुरी दस्तावेज,शु...
इस शीर्षक के अंतर्गत सामान्य निर्वाचक से महत्तवपूर...