नीति आयोग ने निजी उपभोग पर व्यय के लिए डिजिटल भुगतान माध्यमों का प्रयोग करने वाले व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं को नकद पुरस्कार देने की लक्की ग्राहक योजना और डिजिटल धन व्यापार योजना की घोषणा गई थी। इस स्कीम का मुख्य लक्ष्य था कि गरीब, निम्न मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारियों को डिजिटल भुगतान के दायरे में लाना। यह इस निर्णय के अनुसार राष्ट्रीय पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इस स्कीम को लागू करने वाली मुख्य एजेंसी थी जिसे भारत को नकदी-रहित बनाने की दिशा में मार्गदर्शक की जिम्मेदारी दी गई है।
इन योजनाओं का मुख्य लक्ष्य डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करना है जिससे की समाज के सभी वर्ग, विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग इलेक्ट्रॉनिक भुगतानों को अपना सकें। इसे समाज के सभी वर्गों और उनके उपयोग की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इसमें दो मुख्य भाग शामिल थे, एक उपभोक्ताओं के लिए और दूसरा व्यापारियों के लिए:
मेगा ड्रॉ-14 अप्रैल, 2017 को अम्बेडकर जयंती पर आयोजित किया गया ।
इस स्कीम का लक्ष्य था छोटे लेन-देनों (सामान्य नागरिक द्वारा) केलिए सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहन राशियां 50 रुपये और 3000 रुपये के बीच में किए जाने वाले लेन-देनों केलिए प्रदान की गईंय़उपभोक्ताओं और व्यापारियों/उपभोक्ताओं तथा सरकारी एजेंसियों के बीच सभी लेन-देनों और सभी एईपीएस लेन-देनों को प्रोत्साहन योजना में शामिल किया गया।
इस स्कीम के विजेताओं को एनपीसीआई द्वारा इस उद्देश्य के लिए विशेष रूप से विकसित किए जाने वाले सॉफ्टवेयर द्वारा पात्र लेन-देन आईडी संख्या (जो कि लेन-देन पूर्ण होते ही स्वचालित रूप से उत्पन्न हो जाती है।) के यादृच्छिक (क्रम रहित) ड्रॉ के माध्यम से पहचाना गया। एनपीसीआई को इसके तकनीकी और सुरक्षा ऑडिट को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये गये थे जिससे कि इस प्रक्रिया की तकनीकी अखंडता को भी सुनिश्चित किया जा सके।
स्त्रोत: पीआईबी
अंतिम बार संशोधित : 2/3/2023
इस पृष्ठ में कार्ड्स और डिजिटल साधनों के द्वारा भु...
कृषि क्षेत्र की मोबाइल एप्लीकेशन की संक्षिप्त जानक...
इस पृष्ठ में डिजिटल और लेस-कैशइकोनॉमी को प्रोत्साह...
इस पृष्ठ में डिजिटल भुगतान-ई-वॉलेट की जानकारी दी ग...