माइक्रो एटीएम बिक्री केंद्र ( PoS) उपकरण है जो कम से कम बिजली से चलता है,जीपीआरएस से केन्द्रीय बैंकिंग सर्वर से जुड़ता है जिस से परिचालन लागत में काफी कमी आती है। माइक्रो एटीएम साधन बैंक रहित ग्रामीण जनता को माइक्रो बैंकिंग सेवाएं काफी प्रभावी तरीके से सरलता से उपलब्ध कराता है।
माइक्रो एटीएम से होने वाले बुनियादी अंतःप्रचालनीय लेनदेन:
अंतःप्रचालनीय लेनदेन करने के लिए दिये गये साधनों का प्रमाणीकरण माइक्रोएटीम से करना संभव होगा।
पीओएस डेटा की संवेदनशीलता के संदर्भ में, तीन ऐसे विशिष्ट क्षेत्र- डेटाइन मेमोरी,डेटाइन ट्रांजिट और डेटाएट रेस्ट पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इस संदर्भ में जब एक पीओआइ(इंटरफेस प्वाइंट या कुछ अन्य इनपुट डिवाइस) से पीओएस सिस्टम के माध्यम से सिस्टम में कार्ड ट्रैक डेटा लाने पर डेटाइन मेमोरी होती है। अटैकर द्वारा पीओएस सिस्टम एक्सेस करने की स्थिति में डेटाइन मेमोरी को सुरक्षित रखा लगभग असंभव है। परंपरागत रूप से, पीओएस सिस्टम में डेटा इनपुट एक क्लियर टैक्स्ट था, जो बहुत सफल होने के लिए अटैकर को मेमोरी स्क्रैपर के रुप में अनुमति देता था। कार्ड डेटा इन्क्रिप्टिंग से इस जोखिम को जितनी जल्दी हो सका कम किया गया है और एन्क्रिप्टेड रख कर इसे लंबे समय तक सिस्टम में रखना होता है। प्वाइंट-टू-प्वाइंट एन्क्रिप्शन (P2PE) का उपयोग मेमोरी के इन्क्रिपटिंग डेटा मुद्दे का समाधान करने के लिए किया जा सकता है।
स्किमिंग क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड संबंधी जानकारी की चोरी है। कार्ड स्वीकृति स्थल के नजदीक छोटी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के इस्तेमाल से पीड़ित के क्रेडिट कार्ड नंबर को प्राप्त करने के साथCredit Card लाखों पीडित लोगों के क्रेडिट कार्ड नंबर को उस डिवाइस में स्टोर कर सकता है।
सोशल इंजीनियरिंग स्टाफ सदस्य के रुप में जालसाज़ी करने के लिए विश्वास हासिल करने की एक गतिविधि है जिसमें जालसाज डैमेज जांच के लिए ग्राहक से कार्ड संबंधी पूछताछ करते हैं। जालसाज़ विभिन्न तरीकों का उपयोग करते हुए एटीएम के उपयोग से अनजान और माइक्रोएटीएम कार्यप्रणाली से अनभिज्ञ लोगों को सहायता की पेशकश कर उनका विश्वास हासिल कर सकते हैं।
स्त्रोत: इंफोसेक अवेयरनेस,सीडैक हैदराबाद
अंतिम बार संशोधित : 2/22/2020
कृषि क्षेत्र की मोबाइल एप्लीकेशन की संक्षिप्त जानक...
इस पृष्ठ में कार्ड्स और डिजिटल साधनों के द्वारा भु...
इस पृष्ठ में डिजिटल भुगतान-ई-वॉलेट की जानकारी दी ग...
इस पृष्ठ में डिजिटल भुगतान- कार्ड्स के बारे में बत...