एइपीएस का अर्थ है आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम। यह एक भुगतान सेवा है जो बैंक ग्राहक को अपने आधारकार्ड संबंधी पहचान से सम्बन्धित आधार सक्रिय बैंक खाते तक पहुंच बनाने एवं सामान्य बैंकिंग लेनदेन की सुविधा प्रदान करती है। यह बैंकिंग कॉरस्पॉंडेंट (बीसी) की सहायता से पीओएस (माइक्रो एटीएम) पर बैंक-से-बैंक लेनदेन की अनुमति देती है। उपयोगकर्ता को बैंक में या बीसी की सहायता से अपने अकाउंट के लिए आधार नम्बर देना होता है। उपयोगकर्ता बगैर पिन या पासवर्ड के किसी भी एइपीएस बिन्दु पर मनचाही संख्या में लेनदेन कर सकता है। देश में 36 करोड़ आधार कार्ड होल्डर्स ने अपनी यूनीक आईडी को बैंक अकाउंट से लिंक किया है। ये लोग इस पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे चलकर आधार कार्ड यूजर्स के लिए डेबिट कार्ड में बदल सकता है। इस पेमेंट सिस्टम में फिंगर प्रिंट रीडर का इस्तेमाल होता है, जिसकी कीमत 2,000-4,000 रुपये के बीच है। इसमें एक सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है, जिसका इस्तेमाल मर्चेंट्स पेमेंट लेने के लिए कर सकते हैं। आधार एक कॉमन प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रहा है, जिस पर एक बैंक से दूसरे बैंक के बीच ट्रांजेक्शन हो सकेगा।
इस पेमेंट सिस्टम के लिए दुकानदार के पास स्मार्टफोन होना चाहिए, जबकि कस्टमर आधार कार्ड नंबर और बायोमीट्रिक पहचान (फिंगर प्रिंट या आइरिश स्कैन) से भुगतान कर सकेंगे। इस मोबाइल एप्लीकेशन में हैंडसेट का इस्तेमाल कस्टमर की बायोमीट्रिक पहचान की पुष्टि के लिए होगा। बैंक अकाउंट से आधार को लिंक करने के बाद एईपीएस से फंड ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी, कैश डिपॉजिट या कैश निकालने जैसे काम भी हो सकते हैं।
आधार से जुड़े ट्रान्जैक्शन कार्ड-रहित और पिन-रहित होंगे। इसकी मदद से एंड्रॉयड मोबाइल फोन यूजर्स अपने आधार नंबर और फिंगरप्रिंट के जरिए डिजिटल ट्रान्जैक्शन कर सकेंगे।
किसी ग्राहक को एइपीएस लेनदेन करने के लिए निम्नलिखित होना आवश्यक है-
एइपीएस से आप निम्नलिखित प्रकार के लेनदेन कर सकते हैं-
अंतिम बार संशोधित : 2/22/2020
इस पृष्ठ में डिजिटल भुगतान-ई-वॉलेट की जानकारी दी ग...
इस पृष्ठ में यूपीआई – अक्सर पूछे जानेवाले सवाल की ...
इस पृष्ठ में कार्ड्स और डिजिटल साधनों के द्वारा भु...
इस भाग में ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से बैंकों द्वार...