1. गोदाम, जहां बीज को रखना हो, स्वच्छ रहे, नियंत्रित रोशनदान हो, ऊँचा प्लिंथ हो, जिसमें नमी न आ सके तथा चिड़ियों के आक्रमण से भी सुरक्षित रहें।
2. बीज रखने से पूर्व गोदाम को 1:300 के अनुपात में 3 लीटर प्रति 100 वर्गमीटर की दर से मालाथियान (50 ई.सी.) को छिड़ककर रोगाणुओं से मुक्त कर लें।
3. बीज रखने के लिए अगर पुराने कपड़े के थैलों का प्रयोग करें तो उन्हें एलुमिनियम फ़ॉस्फाइट से धूमित कर लें।
4. बीज को 30’ 20’ के मानक आकार के टैंक पर रखें, जिससे उन पर गैस प्रूफ पोलीथिन के आवरण रखना तथा धूमित करना आसान हो।
5. बीज रखने के पूर्णत: संतुष्ट हो लें कि बीज में अधिक नमी, जीवाणु और रोगाणु नहीं है।
6. एक निश्चित समय पर बीज की देख-रेख अवश्य करें और निम्नलिखित तरीको का पालन करें।
(क) मालाथियान का 1:300 के अनुपात में घोल तैयार कर 3 लीटर प्रति 1000 वर्गफीट के दर से हर तीन सप्ताह बाद छिड़काव करें।
(ख) मालाथियान के साथ ही सुमिथियान का घोल भी 1:900 के अनुपात में तैयार कर 2-3 बाद छिड़काव करना लाभदायक है।
(ग) डी.डी.बी.पी. या नुवान या वापोना का 0.25 प्रतिशत घोल तैयार कर 1 लीटर प्रति 200 घनमीटर की दर से इस भांति छिड़काव करें कि गोदाम के सारे वातावरण में दवा की गंध भर जाये।
(घ) धूमिकरण: वायु की कमी वाली स्थिति या गैस प्रूफ आवरण में धूमी करण करना हो तो ऐलुमिनियम फ़ॉस्फाइट की एक टिकिया (वजन तीन ग्राम) प्रति टन बीज की दर से व्यवहार करें। वायु का दबाव अधिक होने पर दो टिकिया का व्यवहार किया जा सकता है। धूमाकरण 60 दिनों के अंतर पर अधिक से अधिक तीन बार किया जाये। धूमीकरण के 4 दिनों के बाद ही गोदाम खोलना चाहिए और कम से कम 6 घंटे तक खिड़की – दरवाजा खुला रखकर हवा लगा लें। धूमीकरण के पहले रोगरोधी दवाओं का छिड़काव भी उपयुक्त रीति से आवश्यक है।
1. (क) निदेशालय, प्रक्षेत्र एवं बीज उत्पादन, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, राँची, दूरभाष-0651-2450060 (का.)
(ख) सह-निदेशक, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, चियांकी, डालटनगंज, दूरभाष: 06562-224244 (का.)
(ग) सह-निदेशक, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, दारीसाईं, दूरभाष: 06585-256603 (का.)
(घ) सह-निदेश, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, दुमका, दूरभाष: 06434-222052 (का.)
(ड.) कृषि विज्ञान केंद्र प्.सिंहभूम (06582-252647), पूर्वी सिंहभूम (9431580772) सिमडेगा (9470193501), लोहरदगा (9431100641), गढ़वा (9431333148), चतरा (9431339380), लातेहार (9431585118), पलामू (9431135056), धनबाद (9431711339), गिरिडीह (9430740509), दुमका (9431130454), जामताड़ा (9431079302), साहेबगंज (9431720807), पाकुड़ (9204467405) एवं बोकारो (9431126991) से सम्पर्क किया जा सकता है।
2. राष्ट्रीय बीज निगम क्षेत्रीय कार्यालय, सुखदेव नगर, रातू रोड, राँची, दूरभाष: 0651-2282851 (का.)
3. जिला कृषि पदाधिकारी (सभी जिले में)
स्त्रोत: कृषि विभाग, झारखण्ड सरकार
अंतिम बार संशोधित : 2/22/2020
इस भाग में गेंदा फूल का बीजोत्पादन के बारे में जान...
इस भाग में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन इकाई की जानकारी ...