श्री जसबीर सिहं गाँव भैनी खुर्द जिला करनाल का किसान है जिसके पास 35 एकड़ जमीन है। वह 30 एकड़ क्षेत्र पर प्रति वर्ष गेंहूँ की खेती करता आ रहा था। लेकिन सितम्बर 2001 में कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण के दौरान उसको जीरो टिलेज मशीन से गेहूँ की खेती करने की सलाह दी गई। उसने कृषि विज्ञानं केंद्र की सलाह मानी और एक जीरो टिलेज मशीन खरीदी उसने पहले वर्ष 2001 केवल 5 एकड़ जमीन पर ही जीरो टिलेज मशीन का प्रयोग किया क्योंकि वह तकनीक नई होने के कारण उसके मन में कुछ शंका थी कि कहीं गेहूँ की फसल अच्छी न हो जिससे मुझे हानि न हो जाए। लेकिन वह गेहूँ की फसल काटने के बाद पूर्ण रूप से संतुष्ट हुआ। उसके फसल पानी देने के बाद या वर्षा के बाद तेज हवा चलने से गिर जाती थी लेकिन जीरो टिलेज मशीन से बीजाई के बाद उसकी फसल नहीं गिरी। उसका लगभग 1500-2000 रु. तक खेत की तैयारी में खर्च कम हुआ व उसक उत्पाद भी 10 से 15% अधिक हुआ। इस प्रकार उसकी प्रति एकड़ लगभग रूपये 3,000 का अधिक लाभ प्राप्त हुआ। इसको देखते हुए गाँव के दूर किसानों ने भी विधि को अपनाना शुरू कर दिया है।
अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020
इस पृष्ठ में केंद्रीय सरकार की उस योजना का उल्लेख ...
इस भाग में अंतर्वर्ती फसलोत्पादन से दोगुना फायदा क...
इस पृष्ठ में 20वीं पशुधन गणना जिसमें देश के सभी रा...
इस पृष्ठ में अगस्त माह के कृषि कार्य की जानकारी दी...