आपके पास चाहे क्रेडिट कार्ड हो, चेकिंग या बचत खाता, यह जानना महत्वपूर्ण है कि आपके खाते पर कौन सा शुल्क लगाया जा सकता है। जब आप किसी बैंक में खाता खोलते हैं तो आपको आपके खाते से जुड़े शुल्कों की सूची प्राप्त होगी। कुछ सबसे आम शुल्क इस प्रकार हैं:
मासिक सेवा शुल्क
मासिक सेवा शुल्क कुछ बैंकों को उनके साथ आपके खातों को सेवा देने के व्ययों की पूर्ति में मदद करता है। आप उन्हें अपने मासिक विवरण में मासिक अनुरक्षण शुल्क या मासिक सेवा शुल्क के रूप में देख सकते हैं। आप अपने बैंक से यह बात कर कि यदि आप एक निश्चित जमा राशि हमेशा बनाए रखेंगे या बैंक द्वारा निर्धारित अन्य मानदंडों का पालन करेंगे, मासिक सेवा शुल्क माफ़ करवा सकते हैं। कुछ बैंक मासिक सेवा शुल्क नहीं लगाते हैं इसलिए शुल्कों की तुलना करना एक अच्छी बात होगी। थोड़ी सी खोजबीन कर आप कुछ पैसा बचा सकते हैं।
एटीएम शुल्क
ज़रुरत पड़ने पर आपके चेकिंग या बचत खाते से नकद राशि निकालने के लिए एटीएम का उपयोग सुविधाजनक होता है। एटीएम से नकद निकालने के लिए आपको आपके बैंक द्वारा जारी एक डेबिट कार्ड या वीसा डेबिट कार्ड की आवश्यकता होगी। ध्यान रखें कि एटीएम के उपयोग के लिए शुल्क लगाया जा सकता है जो आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एटीएम पर निर्भर करता है। यह शुल्क अलग-अलग हो सकता है क्योंकि हर बैंक अपने स्वामित्व के एटीएम के उपयोग के लिए अपना शुल्क निर्धारित करती है। आप पाएंगे कि कुछ बैंक ज़रा सा भी एटीएम शुल्क नहीं लगाते जबकि कुछ बैंक तगड़ा शुल्क वसूल करते हैं।
विलंबित भुगतान शुल्क
कई क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले निर्धारित तिथि के बाद भुगतान करने पर विलम्ब शुल्क वसूल करते हैं। महंगे विलम्ब शुल्क से बचने के लिए हमेशा अपने भुगतान सही समय पर करें। सही समय पर भुगतान करने से आप न सिर्फ विलम्ब शुल्क की बचत करते हैं, बल्कि इससे आपको उधार की अच्छी साख बनाने में भी मदद मिलती है। यह बात ध्यान में रखें कि यदि आपके बैंक को विलम्ब से भुगतान प्राप्त होता है, तो विलम्ब शुल्क देने के साथ-साथ आप कोई भी प्रमोशन से सम्बंधित वार्षिक प्रतिशत दर (APR) खो सकते हैं और आपका खाता ऊंची दर पर बढ़ा दिया जाएगा।
भुगतान के विकल्प
अधिकतर बैंक आपके भुगतान को त्वरित करने के लिए कई प्रकार की सेवाएं देते हैं। अपने बैंक से पूछना याद रखें कि वह निम्न में से कौन सा भुगतान विकल्प प्रदान करती है:
चेक खाते की एक और बड़ी बात यह है कि आप अपने खाते से जुड़ा एक डेबिट कार्ड पा सकते हैं। चेक की तरह ही आप अपना डेबिट कार्ड दुकानों और रेस्टॉरेंटों में खरीददारी के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं, और साथ ही आनलाइन दुकानदारों से आनलाइन खरीददारी कर सकते हैं तथा एटीएमों पर नकद राशि निकाल सकते हैं।
डेबिट कार्ड सुविधाजनक और सुरक्षित होते हैं क्योंकि आपको न तो चेकबुक और न ही बड़ी मात्रा में नकद राशि साथ में रखनी पड़ती है। साथ ही, कार्ड का प्रयोग करने के लिये आपको अपना गुप्त पिन(पर्सनल आइडेंटिंपिकेंसन नंबर)प्रविष्ट करना,या रसीद पर हस्ताक्षर करना पड़ता है(सौदे की राशि के अनुसार कुछ व्यापारी हस्ताक्षर को आवश्यक नहीं मानते)। जब आपको डेबिट कार्ड पहली बार मिलता है,तब आप एक पिन चुन लें जो केवल आपको ही मालूम हो। आसान नंबरों जैसे, आपके पते,फोन नंबर या जन्म की तारीख आदि को पिन का रूप में न चुनें। अपने पिन को गुप्त रखें;इसे कहीं भी लिखकर न रखें और न ही मित्रों को बताएं। इस प्रकार सिवाय आपके, और कोई इसका प्रयोग करके आपके धन तक नहीं पहुंच सकेगा। ये तेज और आसान होते हैं।
नियमित एटीएम कार्ड से परे,डेबिट कार्ड पर वीसा या मास्टरकार्ड का लोगो होता है। इससे आप जहां कहीं भी वीसा और मास्टरकार्ड स्वीकार किये जाते हैं,वहां खरीदारी कर सकते हैं। जब कभी आपको डेबिट और क्रेडिट के बीच चुनने को कहा जाय,तो याद रखें कि डेबिट चुनने का अर्थ आपको अपना पिन नंबर प्रयोग करने की आवश्यकता पड़ेगी,जबकि क्रेडिट के लिये सामान्यतः हस्ताक्षर करना होगा। दोनो ही मामलों में राशि आपके चेक खाते से ली जाएगी।
डेबिट कार्ड और चेक इस्तेमाल करने में चेतावनियां
स्रोत: पोर्टल विषय सामग्री टीम
अंतिम बार संशोधित : 2/14/2023
इस लेख में अप्रत्यक्ष ऋण की जानकारी दी गई है।
इस लेख में ऋण जोखिम प्रंबध की जानकारी दी गई है।
इस लेख में इक्विटी एंव जोखिम पूंजी सहायता की जानका...
ऋण से जु़ड़ीं आवश्यक और प्राथमिक जानकारियों को यहा...