नमस्कार, नीचे प्रश्नों का एक सेट दिया गया है, जिसका उद्देश्य यह जानना है कि आप स्वच्छता एवं साफ़-सफाई के बारे में कितना जानते हैं । सभी सही उत्तरों पर गोला लगाएं (एक अलग शीट पर ताकि बार-बार टेस्ट लिया जा सके)। जब आप या परीक्षा पूरा कर लें, तो आप अलगे पृष्ठ पर दिए गए उत्तर से चेक कर सकते हैं । अत: ईमानदारी से प्रश्नोत्तरी का उत्तर देने का प्रयास करें और दूसरों को भी प्रश्नोत्तरी से सीखने के लिए प्रोत्साहित करें ।
(क) स्वच्छता की देखरेख करने के लिए नियुक्त सरकारी कर्मचारियों की समिति
(ख) गाँव के लोगों द्वारा चुनी गई समिति
(ग) गाँव में स्वैच्छिक कामगारों की समिति
(घ) ग्राम पंचायत की एक उप समिति
(क) गाँव के लोग
(ख) ग्राम पंचायत
(ग) स्वास्थ्य कर्मी
(घ) उपर्युक्त सभी
(क) बच्चों का मल नुकसानदेह नहीं होता है
(ख) बच्चों का मल कम नुकसानदेह होते है
(ग) बच्चों का मल वयस्कों के मल जितने ही नुकसानदेह होते है
(क) सहूलियत प्रदान करना
(ख) स्टेट्स प्राप्त करना
(ग) मल मूत्र से मानव संपर्क को रोकना
(क) ईको-सेनिटेशन शौचालय
(ख) पिट शौचालय
(ग) सेप्टिक टैंक शौचालय
(क) अमानवीय है
(ख) अस्वास्थ्यकर है
(ग) गैर कानूनी तथा अपराध है
(घ) उपर्युक्त सभी
(क) ग्राम पंचायत का सेनिटरी सामग्री प्रकोष्ठ
(ख) एक ब्लॉक स्तरीय सेनिटरी स्टोर जिसे सरकार द्वारा स्थापित किया गया है
(ग) एस आउटलेट जो ग्रामीण क्षेत्रों में सेनिटरी के सामान बेचता है
(क) इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है
(ख) यह स्वच्छता की कारगरता को प्रभावित करता है
(ग) इससे त्वचा के रोग होते हैं
(क) इसे नदी/झील में फेंकना
(ख) सभी परिवारों से इसे जलाने के लिए कहना
(ग) वैज्ञानिक ढंग से इसे अलग करना और उपयुक्त तकनीकी विकल्प अपनाना
(क) कंपोस्टिंग
(ख) बायो गैस प्लांट में इसकी प्रोसेसिंग
(ग) भस्मीकरण
(क) प्रशासनिक विभाग बोझ तले दबे हैं
(ख) लागत में कठौती
(ग) यदि अपने क्षेत्र के लिए गाँव के लोग तथा उनके प्रतिनिधि विकास योजना तैयार करेंगे, लागू करेंगे और उसकी निगरानी करेंगे तभी सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त होगा
(क) उबालना
(ख) क्लोरीन मिलाना
(ग) फिल्टर करना
(घ) धूप में विसंक्रमित करना
(ङ) पानी में मौजूद कणों को पेंदी में बैठ जाने देना
(च) उपर्युक्त सभी
(क) दिन में तीन या अधिक बार पतला या पानी जैसा दस्त करना
(ख) दिन में एक बार पतला या पानी जैसा दस्त करना
(ग) दिन में कम से कम दस बार पतला या पानी जैसा दस्त करना
(क) नदी
(ख) झीलपाइप जल
(ग) ढके हुए, हाथ से खोदे गए कुँए
(घ) बोर वेल
(ङ) वर्षा जलग्रहण
(च) उपर्युक्त सभी
(क) मिट्टी के किसी वर्तन में रखना
(ख) तल के साफ़ पीपे में रखना
(ग) बाल्टी में रखना
(घ) ऐसे कंटेनर में रखना जिसका मुँह संकरा हो तथा ढक्कन लग सके ।
(ङ) ऐसे कंटेनर में रखना जिसका ढक्कन टाइट हो, गर्दन संकीर्ण हो तथा टोंटी लगी हो
(क) पानी
(ख) साबुन या राख या रेत
(ग) बहता पानी
(घ) तौलिया
(क) केवल पानी
(ख) राख
(ग) रेत
(घ) ब्लीच
(क) भोजन पकाने या खाने से पूर्व
(ख) शौचालय का प्रयोग करने के बाद
(ग) शौचालय का प्रयोग करने में किसी छोटे बच्चे की मदद करने के बाद
(घ) ऐसे किसी व्यक्ति की सेवा करने के बाद जो बीमार है
(ङ) अपना सिर खरोंचने के पश्चात
(च) बच्चे का डायपर/नैपकिन बदलने के बाद
(छ) उपर्युक्त सभी
(क) मक्खियाँ
(ख) भंडारण के डिब्बे से पानी बाहर निकालने के लिए प्रयुक्त कप/कलछी
(ग) स्पर्श
(घ) ऐसे डिब्बे जो ढके नहीं है
(ङ) उपर्युक्त सभी
(क) अपशिष्ट को खुली हवा में छोड़ देना
(ख) अपशिष्ट को ढके हुए शौचालय में डालना
(ग) किसी झरने में उसे बहाना
(घ) अपशिष्ट को बारिश में बहने के लिए छोड़ देना
(क) कम से कम 3 मीटर
(ख) कम से कम 6 मीटर
(ग) पहाड़ के नीचे कम से कम 15 मीटर
(घ) इसका कोई महत्व नहीं है
उत्तर
अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020
इस पृष्ठ में उराँव जनजाति की अर्थ – व्यवस्था और कल...
इस भाग में देश की महिलाओं की स्थिति, विशेषकर समाज ...
इस पृष्ठ में अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर आयोग की भाषायी...
इस भाग में अरुणाचल प्रदेश राज्य के पंचायतों की सफल...