किसी भी व्यक्ति के शरीर में एक ही किडनी हो, तो यह स्वभाविकरूप से उसके लिए चिंता का कारण बन जाता है। इस विषय में लोगों के मन में उठनेवाली शंकाओं का निवारण करते हुए उन्हें इस विषय से संबंधित गलतफहमी दूर करने और उचित मार्गदर्शन देने का प्रयास किया गया है।
एक ही किडनीवाले व्यक्ति के दैनिक जीवन में मेहनत करने या सहवास में कोई परेशानी नहीं होती है। साधारणतः प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में दो किडनी होती है। परन्तु, प्रत्येक किडनी में इतनी कार्यक्षमता रहती है की वह शरीर का सारा जरुरी काम सम्पूर्ण रूप से अकेली कर सकती है।
अधिकतर समय एक किडनीवाला व्यक्ति अपना जीवन सामान्य रूप से जीता है। उसे शरीर में एक किडनी होने का पता ज्यादातर आकस्मिक जाँच के दौरान होता है। कुछ लोगों में जिनकी एक ही किडनी होती है, उनमें कभी-कभी इसके कारण कुछ दुष्प्रभाव जैसे- उच्च रक्तचाप और पेशाब में प्रोटीन का जाना आदि देखा गया है। किडनी के कार्यों में कमी होना बहुत दुर्लभ है।
एक ही किडनी होने के निम्नलिखित कारण हैं:
जन्म से शरीर में एक ही किडनी होने की संभावना स्त्रियों की तुलना में पुरूषों में ज्यादा होती है और इसकी संभावना लगभग 750 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति में होती है। पुरुष में एक ही किडनी का होना बहुत आम बात है। प्रायः बायें तरफ की किडनी ही नहीं होती है।
सामान्यतः एक किडनीवाले व्यक्ति को कोई तकलीफ नहीं होती है। परन्तु, इस प्रकार के व्यक्ति की तुलना बिना स्पेयर व्हील (अतिरिक्त पहिये) की गाड़ी के साथ की जाती है। मरीजों की एक मात्र काम करती किडनी को यदि किसी कारण से नुकसान पहुँचे तो दूसरी किडनी नहीं होने के कारण शरीर का काम पूरी तरह रुक जाता है। यदि यह किडनी फिर से थोड़े समय में काम करने न लगे, तो शरीर पर इसकी कई विपरीत असर होने लगती हैं, जो धीरे-धीरे प्राणघातक भी हो सकती है। ऐसे व्यक्ति को तुरंत डायालिसिस की जरूरत पड़ सकती है। शरीर की आवश्यकताओं का सामना करने के लिए एक ही किडनी सामान्य किडनी से ज्यादा बड़ी और भारी हो सकती है। इस तरह की बढ़ी हुई किडनी को चोट लगने का ज्यादा खतरा रहता है।
व्यक्ति की एकमात्र किडनी को नुकसान होने की संभावना कब रहती है?
एक किडनी वाले व्यक्तियों को क्या सतर्कता रखनी चाहिए?
जिन लोगों की एक ही किडनी है उन्हें किसी भी प्रकार के उपचार या चिकित्सा की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन अकेली किडनी की रक्षा करने के लिए कुछ सावधानियाँ रखना बुद्धिमानी है।
एक ही किडनी वाले मरीज को तुरंत डॉक्टर से तुरंत संपर्क स्थापित करना चाहिए यदि
स्त्रोत: किडनी एजुकेशन फाउंडेशन
अंतिम बार संशोधित : 2/22/2020
इस लेख में प्रत्यारोपण सम्बंधित कानूनी और नैतिक मु...
इस लेख में उन अंगों और ऊतकों के प्रकार बताये गए है...
इस लेख में किडनी के रोग एवं उसके लक्षण से संबंधित ...
इस लेख में किडनी के रोगों के निदान संबंधित मुख्य ज...