सीएससी 2.0 डिजिटल भारत कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को विभिन्न ई-सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी 2.5 लाख ग्राम पंचायतों में सामान्य सेवा केंद्र स्थापित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरुप तैयार की गई है। इस योजना के तहत सभी सीएससी क्षेत्रीय परिस्थितियों के अनुरुप स्टेट सीएससी लोगो को उपयोग में लाते हुए एवं सीएससी केंद्र के नाम से पूरे भारत भर में एक समान दिखाई देंगे।
इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई) की सीएससी 2.0 योजना के तहत सभी सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) के लिए नये ब्रांडिंग दिशानिर्देश जारी किए गये हैं। 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों के लिए डीईआईटीवाई के निर्देशों के अनुसार क्षेत्रीय भाषाओं में बैनर विकसित किया गये है।
नए दिशानिर्देशों के अनुसार:
नए कॉमन ब्रांडिंग और कलाकृति की फ़ाइल खोलने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही सीएससी वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। वीएलई अपने संबंधित राज्य या संघ राज्य क्षेत्र की ओपन फाइल डाउनलोड कर सकते हैं और अपने राज्य सीएससी लोगो/नाम को राज्य के सीएससी केन्द्र में पते सहित शामिल कर सकते हैं।
कॉमन ब्रांडिंग के साथ-साथ सभी सीएससी को अपनी विभिन्न सेवाओं के लिए लिया जाने वाला शुल्क को भी इससे आगे लिख कर प्रदर्शित करना है।
बिहार/केरल/पश्चिम बंगाल/ गुजरात में कॉमन ब्रांडिंग के कुछ उदाहरण संदर्भ के लिए नीचे दिये गये हैं:
बिहार केरल
पश्चिम बंगाल गुजरात
स्त्रोत : सीएससी इंडिया।
अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020
इस पृष्ठ में अदरक की वैज्ञानिक खेती की विस्तृत जान...
इस भाग में वैशाली जिले की राजापाकड़ प्रखंड की महिल...
इस भाग में अधिक फसलोत्पादन के लिए लवणग्रस्त मृदा स...
इस भाग में अस्पताल जाने की स्थितियों में किन बातों...