ई-टिकट का मतलब है ऐसा टिकट जो रेलवे काउंटर पर गये बिना घर से, सूचना कियोस्क आदि से ऑनलाइन रूप से बुक किया जाता है। इसकी वैधता रेलवे बुकिंग काउंटर से जारी टिकट के समान ही होती है। लेकिन ई-टिकट धारक को यात्रा के दौरान अपने साथ पहचान पत्र रखना आवश्यक होता है।
चरण-1: आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करें,
चरण-2: पंजीकरण के लिए IRCTC पर जाकर SIGN UP मेनु पर क्लिक करें, (http://www.irctc.co.in/cgi-bin/bv60.dll/irctc/services/register.do?click=true)
चरण-3: आईआरसीटीसी वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद आपको प्रयोक्ता आईडी व पासवर्ड प्राप्त होगा,
चरण-4: पुनः IRCTC पर जायें और अपना प्रयोक्ता आईडी और पासवर्ड टाइप कर, Log in बटन पर क्लिक करें,
चरण-5: From मेनू के अंतर्गत दिये गये बॉक्स में अपनी यात्रा आरम्भ करने के स्टेशन का नाम टाइप करें और ड्रॉप डाउन बॉक्स से स्टेशन कोड चुनें,
चरण-6: To मेनू के अंतर्गत उस स्टेशन का नाम टाइप करें जहाँ तक आपको यात्रा करनी हो तथा ड्रॉप डाउन बॉक्स से स्टेशन कोड चुनें,
चरण-7: Date of Journey बॉक्स से दिनांक तथा Class मेनू के अंतर्गत यात्रा की श्रेणी अर्थात् द्वितीय श्रेणी स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेण्ड एसी आदि का चयन करें,
चरण-8: ई-टिकट के बॉक्स को चेक करें। यदि आप तत्काल कोटे में टिकट बुक करना चाहते हैं तो Tatkal बॉक्स को भी चेक करें,
चरण-9: इसके बाद Find Train मेनू पर क्लिक करें। तत्पश्चात् आपके समक्ष ट्रेनों की सूची आयेगी,
चरण-10: अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन चुनें। उसके बाद ट्रेन में सीटों की उपलब्धता जानने के लिए Availability मेनू पर क्लिक करें,
चरण-11: यदि आवश्यकता के अनुसार सीटें उपलब्ध हैं तो Book Ticket मेनू पर क्लिक करें,
चरण-12: यात्रा के इच्छुक व्यक्तियों के नाम, आयु, लिंग एवं इच्छित बर्थ टाइप करें,
चरण-13: उसके बाद पेज के एकदम नीचे दिये गये Go मेनू पर क्लिक करें,
चरण-14: टिकट का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा। यदि उसमें दिखायी जा रही सभी सूचनाएँ ठीक हों तो OK बटन पर क्लिक करें और उसके बाद Make Payment बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें,
चरण-15: इसके बाद बैंकों की सूची दिखेगी। सूची से बैंक चुनें। बैंक चुनते ही आप संबंधित बैंक की वेबसाईट पर चले जाएँगे,
चरण-16: अपने प्रयोक्ता आईडी व पासवर्ड या बैंक द्वारा माँगी गई सूचना के आधार पर लॉग-इन करें और उसके बाद राशि स्थानांतरित करें,
चरण-17: पैसा हस्तांतरित होते ही ट्रेन टिकट उभरेगी। कृपया टिकट का प्रिंट ले लें,
चरण-18: आपको ट्रेन टिकट की बुकिंग तथा पीएनआर विवरण से संबंधित एसएमएस भी प्राप्त होगा,
चरण-19: ट्रेन टिकट को प्रिंट करने के बाद आईआरसीटीसी वेबसाईट से बाहर आने के लिए Log Out बटन पर क्लिक करें।
चरण-1: IRCTC पर जाकर अपने प्रयोक्ता आईडी व पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें,
चरण-2: My Transaction मेनू के अंतर्गत दिये Cancel E-Ticket या Booked History बटन पर क्लिक करें,
चरण-3: अपना आईआरसीटीसी पासवर्ड टाइप करें तथा Go बटन पर क्लिक करें,
चरण-4: जो टिकट रद्द करना हो उसे चुनें तथा Cancel E-Ticket बटन पर क्लिक करें और दिये प्रक्रिया का पालन करें।
चरण-1: अपने मोबाइल या लैंडलाइन फोन से 139 पर डायल करें। दिये निर्देशों का पालन करते हुए 10 अंकों का पीएनआर नंबर टाइप करें।
चरण-1: Indian Railways या IRCTC पर जायें तथा 10 अंकों का पीएनआर नंबर टाइप करें।
ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए- IRCTC पर क्लिक करें।
अंतिम बार संशोधित : 8/5/2020