भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) अपने मोबाइल फोन के माध्यम से तेज, सुरक्षित, विश्वसनीय कैशलेस भुगतान सक्षम करने की एक पहल है। भीम एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) सीधे बैंक के माध्यम से ई-भुगतान सुविधा पर आधारित है। यह अन्य एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) एप्लीकेशन, और बैंक खातों के साथ अंतःप्रचालनीय है। एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) आईएमपीएस के बुनियादी ढांचे पर आधारित इंस्टेंट भुगतान प्रणाली है और आपको तुरंत किसी भी दो पक्षों के बैंक खातों के बीच धन हस्तांतरण करने की अनुमति देता है। भीम राष्ट्रीय भुगतान निगम(एनपीसीआई) द्वारा विकसित किया गया है।
भीम का उपयोग करने के लिए जरुरी बातें
- इंटरनेट के साथ स्मार्टफोन
- एक भारतीय बैंक खाता
- आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ जुड़ा होना चाहिए। इसके लिए अपने बैंक से संपर्क करें।
- आपके खाते में UPI सक्रिय होना चाहिए या आपके पास एक डेबिट कार्ड होना जरुरी है।
आपका बैंक UPI को सपोर्ट करता है इसको जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
उपलब्ध सेवाएं
भारत इंटरफेस फॉर मनी के माध्यम से आप निम्नलिखित प्रकार से लेनदेन सकते हैं
- पैसा भेजने के पते पर पैसे के लिए अनुरोध करना या भेजना
- आधार नंबर को पैसा भेजें
- मोबाइल नंबर को पैसा भेजें या अनुरोध करें
- एमएमआईडी, मोबाइल नंबर से पैसा भेजें
- आईएफएससी कोड, खाता सं. से पैसा भेजें
- इसके अलावा, व्यापारी भुगतान के लिए स्कैन या पे विकल्प का उपयोग किया जा सकता है।
भीम एप्लिकेशन का उपयोग करने की पूरी प्रक्रिया
- भारत इंटरफेस फॉर मनी एप्प(एंड्रॉयड फोन के लिए) डाउनलोड करें। वर्तमान में भीम एप्लिकेशन एंड्रॉयड पर ही (संस्करण 4.1.1 और ऊपर) उपलब्ध है। यह बहुत जल्द ही अन्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। हिन्दी और अंग्रेज में यह कार्य करता है और आने वाले दिनों में अधिक भाषाओं का जोड़ा जाएगा।
- मोबाइल नंबर प्रमाणन-आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा होने का सत्यापन करने के लिए, भीम एप्लिकेशन आपके मोबाइल नंबर पर SMS भेजता है। फोन पर एसएमएस प्राप्त करने के लिए एप्प पर अनुमति मिलती है।
- अपना UPI-पिन (UPI व्यक्तिगत पहचान संख्या) सेट करें-यह एक 4-6 अंकों वाला गुप्त कोड है जो इस एप्प में रजिस्ट्रेशन दौरान सेट/क्रियेट होता है। आपको सभी बैंकिंग लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए यह UPI-पिन दर्ज करना होता है। आप मैन मैन्यु-बैंक खाता-सेट UPI-पिन चुने गये खाते के लिए UPI पिन सेट कर सकते हैं।एक्सपायरी डेट के साथ अपने डेबिट/ एटीएम कार्ड के आखिरी 6 अंक दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।आपको एक ओटीपी प्राप्त होने पर अपना UPI पिन सेट करना होगा। यदि आपके पास पहले से ही अन्य UPI Apps में एक UPI-पिन सेट किया है तो उसका उपयोग आप भीम पर भी कर सकते हैं।
- नोट-बैंक UPI UPI-पिन से अलग एमपिन जारी करते हैं, भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी एप्प में एक नया UPI-पिन बनाएं)
- नोट- कृपया अपना UPI-पिन किसी के साथ शेयर नहीं करें। भारत इंटरफेस फॉर मनी आपके UPI-पिन विवरण को याद या स्टोर नहीं करता है और अपने बैंक ग्राहक सहायता वाले कभी इस बारे में नहीं पूछते हैं।
- अपने पेमेंट पते को सेट करें- पेमेंट पता बैंक खाते की पहचान वाला पता होता है। उदाहरण के लिए, भारत इंटरफेस फॉर मनी के लिए पैमेंट पता इस प्रारूप xyz @ UPI में होता है। आपको केवल अपने पेमेंट पते को किसी भी पेमेंट रिसीव करने वाले के साथ शेयर करना है(बैंक खाता संख्या/आईएफएससी कोड, आदि की जरुरत नहीं है) आप भी अपने भुगतान पते का उपयोग करके किसी को भी पैसा भेज सकते है। प्रोफ़ाइल सेक्शन में जाकर अतिरिक्त भुगतान पते से आप अपना स्वयं का पता जोड़ सकते हैं। एक बार आपका VPA हो जाता है, तब आप भेजने, क्यूआर कोड स्कैन द्वारा भुगतान जैसे विकल्प पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए देख पाएंगे।
धन हस्तांतरण करने के लिए
आप अपने UPI सक्षम बैंक खाते सेभीम एप्लिकेशन का उपयोग कर पैसा भेजने में कर सकते हैं। अगर आपके लाभार्थी का बैंक खाता भी UPI से जुड़ा हुआ है, तो आप हस्तांतरण के लिए उनके मोबाइल नंबर या मोबाइल भुगतान पते का उपयोग कर सकते हैं। यदि नहीं, तो आप आईएफएससी कोड, बैंक खाता या एमएमआईडी व मोबाइल नंबर का उपयोग पैसा भेजने के लिए कर सकते हैं।
अपनाई जाने वाली प्रक्रिया
भीम मनी एप होम स्क्रीन से
- सेंड मनी विकल्प पर क्लिक करें।
प्राप्त करने वाले का मोबाइल नंबर या चयनित भुगतान पता या आधार संख्या दर्ज करें (आप अपनी संपर्क सूची में से चुन सकते हैं या इसे दर्ज कर सकते हैं)
- भेजी जाने वाली राशि दर्ज
आपके डिफ़ॉल्ट बैंक खाते का चयन होता है
UPI पिन दर्ज करें और भेजें
वैकल्पिक रूप से, आप क्यूआर कोड स्कैन और 'स्कैन एंड पे' विकल्प के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
एक बार जब आप एक हंस्तातरण पूरा करते हैं तो आप भारत इंटरफेस फॉर स्क्रीन पर सफल स्थिति को देख सकते हैं और आपको बैंक से एक एसएमएस प्राप्त होगा। यदि ऑपरेटर किसी वजह से ज्यादा समय लेता है। यदि आपको सही स्थिति की सूचना एक घंटे में नहीं मिलती है तो अपने बैंक के ग्राहक सहायता से संपर्क करें।
अपने सभी पहले के और लंबित लेनदेन को देखने के लिए, होम स्क्रीन पर जाएँ -> लेनदेन इतिहास।
पैसो मांगने के लिए
भीम मनी एप होम स्क्रीन से
- मांगी गये पैसों को चुनें
- प्राप्त करने वाले का मोबाइल नंबर या चयनित भुगतान पता या आधार संख्या दर्ज करें (आप अपनी संपर्क सूची में से चुन सकते हैं या इसे दर्ज कर सकते हैं)
- मांगे गये पैसे दर्ज करें
- सेंड पर क्लिक करें
भुगतान प्राप्त होने तक यह हस्तांतरण लंबित रहेगा। पैसे स्थानांतरित होने पर आप सूचित होंगे।
आप अपने क्यूआर कोड शेयर द्वारा भी पैसे की मांग कर सकते हैं। होम स्क्रीन पर जाएं>प्रोफाइल->क्यूआर कोड प्राप्त करने के लिए खाता चुनें।
भीम एप्लिकेशन पर पूछे जाने वाले प्रश्न
भीम एप्लिकेशन पर पूछे जाने वाले प्रश्नों के देखने के लिए यहां क्लिक करें।
स्त्रोत: एनपीसीआई