অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

80 एकड़ जमीन में बने तालाब से सालाना करोड़ों की कमाई

परिचय

मछलीपालन ने समस्तीपुर सरायरंजन के शहजादापुर गाँव के लोगों की तकदीर बदल दी। यहां का रहन सहन भी बदल गया है। यहां पानी में डूबे खेत में कोई फसल नहीं होती थी। आज यह जमीन धन बरसाने लगी है। 80 एकड जमीन में बने तालाब से सालाना डेढ से दो करोड़ रु पए तक कमाई होती है। मछलीपालन के लिए किसानों ने सहकारी समिति बनाई है। इसमें गाँव के 50 से 37 किसान जुड गए हैं।

इंटीग्रेटेड खेती पर भी जोर

2009 से यहां मछलीपालन की शुरुआत हुई थी। मुनाफा देखकर आस-पास के गाँव के लोग भी मछलीपालन करने लगे हैं। विद्यापति डुमदहा चौर और क्योंटा दलिसंहसराय के किसान भी यहां के किसानों से मछलीपालन का गुर सीख कर मछलीपालन करने लगे हैं। साथ ही यहां समेकित (इंटीग्रेटेड) खेती पर भी किसानों का जोर है। मछली के साथ दूध, अंडा, मांस, फल व सब्जी का भी उत्पादन हो रहा है।

सालाना 200 टन मछली का है उत्पादन

इन तालाबों से सालाना 200 टन मछली समस्तीपुर जिले में खपत हो जाती है। यहां रोहू, कतला व नैनी मछली होती है। तालाब से ही मछली बिक जाती है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के अधिकारी भी यहां मछलीपालन देखने पहुंच चुके हैं। फिशरी डायरेक्टरेट की ओर से यहां के किसानों को फैसिलिटीज की गईं है। पानी नहीं सूखे इसके लिए सोलर पंप सेट लगाए गए हैं। तालाब की मेढ पर सब्जी व केले व अमरूद की खेती भी होती है। गौपालन के साथ ही मुर्गीपालन भी हो रही है। तालाब में बतख पालन भी हो रहा है।

एमबीए व इंजीनियरिंग के बाद मछलीपालन

फिशरी साइंटिस्ट की सलाह गाँव वालों की मेहनत और लगन ने यहां की लाइफस्टाइल भी बदल दी। कल तक गाँव के स्कूलों में पढाई करने वाले बच्चे अब शहरों के बड़े स्कूलों में पढ़ने लगे हैं। किसान अपने बच्चों को इंजीनियरिंग व एमबीए आदि की पढाई कराने में काबिल हो गए हैं। एमबीए और इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद भी यहां के कई बच्चों ने बडे पैकेज पर नौकरी की जगह मछलीपालन करना बेहतर समझा। गाँव के विकास कुमार भी ऐसे ही युवक हैं, जो एमबीए की डिग्री लेने के बाद मछलीपालन का काम कर रहे हैं।

एनएफडीबी के एक करोड़ के प्रोजेक्ट का इंतजार

शहजादापुर के सोनमार्च चौर फिशरी डेवलप्मेंट कमिटी के मेंबर सुनील कुमार ने बताया कि तत्कालीन जिला फिशरी के अधिकारी मछलीपालन की सही तकनीक बनाने के साथ खूब मोटीवेट किया। तब सभी किसान तालाब बनाने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। बाद में कारवां बढ़ता गया और आज यह इलाका मछलीपालन का मॉडल बन चुका है। एनएफडीबी ने मछलीपालन ट्रेनिंग सेंटर, फिश फीड मिल और अन्य के लिए एक करोड़ का प्रोजेक्ट बनाया है।

लोगों में जबर्दस्त इच्छाशिक्त

फिशरी वैज्ञानिककों  का कहना है कि गाँव के लोग फिशरी के बिजनेस को लेकर मोटिवेटेड हैं। मछलीपालन के लिए आंध्रप्रदेश भेज कर इन्हें ट्रेंनिंग दी गई। डिपार्टमेंट के स्तर पर जो फैसिलिटी दिलाई जा सकती थीं, दिलाने का प्रयास किया गया। गाँव वालों ने जब भी बुलाया, मछलीपालन में आ रही दिक्कतों का समाधान किया।

बिहार राज्य के साल भर आंकडे

वर्ष

उत्पादन जरूरत (आंकडा लाख टन में )

2010-11

2.5 4.25

 

2011-12

2.75 4.50

 

2012-13

3.50 5.00

 

2013-14

4.32 5.81

 

2014-15

4.70 6.00

 

अन्य आंकड़े

  • बिहार राज्य में तालाब : 93 हजार हेक्टेयर
  • नदियों का क्षेत्र : 3200 किमी
  • जलाशय का क्षेत्र : 25 हजार हेक्टेयर
  • मछली का आयात : 1.50 लाख टन
  • राज्य में हैचरी : 112
  • प्रति व्यक्ति मछली उपलब्धता का राष्ट्रीय औसत : 8.54 किलो
  • राज्य में मछली उपलब्धता प्रति व्यक्ति : 7.7 किलो

 

लेखन : संदीप कुमार, स्वतंत्र पत्रकार

अंतिम बार संशोधित : 2/26/2020



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate